एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। वास्तु कला निर्माण एवं सृजन के देवता देवशिल्पी भगवान विश्वकर्मा की पूजा 17 सितंबर को बेरमो कोयलांचल क्षेत्र में धूमधाम के साथ मनाया गया।
जानकारी के अनुसार बेरमो कोयलांचल के ढ़ोरी, बीएंडके व कथारा क्षेत्र के कोलियरियों, बोकारो तथा चंद्रपुरा थर्मल पावर प्लांट, लेथ मशीन, इलेक्ट्रिकल वर्क शॉप, गैराज, ऑटो स्टैंड, टेंपो स्टैंड, कार स्टैंड के अलावे आर के टी, करण इंटरप्राइजेज, दिव्या, एनटीसी, बीकेबी, खेमका, एसईपी ट्रांसपोर्ट कंपनी सहित कई जगहो में धूमधाम से विश्वकर्मा पूजा का आयोजन किया गया।
बताया जाता है कि क्षेत्र के करगली वाशरी व कल्याणी परियोजना में भव्य पूजा पंडाल निर्माण कर भगवान विश्वकर्मा की पूजा अर्चना की गई। इस अवसर पर क्षेत्र वासियों का कुशल मंगल की कामना की गई। वही छोटे-बड़े वाहन मालिकों ने अपने अपने घरों में भगवान विश्वकर्मा की पूजा अर्चना की।
16वीं लोकसभा सांसद रविंद्र कुमार पांडेय, बेरमो विधायक कुमार जयमंगल सिंह, ढ़ोरी जीएम रंजय सिन्हा, बीएंडके जीएम के. रामाकृष्णा, कथारा जीएम संजय कुमार आदि ने विभिन्न जगहों मे घूम-घूमकर क्षेत्र की खुशहाली की कामना किया।
145 total views, 1 views today