प्रहरी संवाददाता/चाईबासा (पश्चिम सिंहभूम)। पश्चिम सिंहभूम जिला के हद में सेल गुवा क्षेत्र स्थित न्यू कालोनी में विश्वकर्मा पूजा पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाई गई।
समाज सेवी अंतरर्यामी महाकुड, लक्ष्मी महाकुड एवं युवा आकाश महाकुड के अगुवाई में महिलाएं एवं पुरुष एकजुट होकर भगवान विश्वकर्मा की पूजा की। इस अवसर पर समाजसेवी सह भगवान विश्वकर्मा के अनन्य भक्त अंतरर्यामी महाकुड द्वारा जनकल्याण के लिए ईश्वर से कामना की गयी।
आयोजित विश्वकर्मा पूजा के भव्य आयोजन मे विद्युत व्यवस्था, सजावट एवं रूप सज्जा देखने योग्य रही। पूजा का अवलोकन एवं निरीक्षण करने झारखंड मजदूर संघर्ष संघ अध्यक्ष रामा पांडेय की अध्यक्षता में गुवा यूनियन के दर्जनों सदस्य शामिल दिखे।
मौके पर समाजसेवी सह भगवान विश्वकर्मा भक्त महाकुड ने कहा कि देवशिल्पी एवं परमेश्वर वास्तुकार, सृष्टि रचयिता भगवान विश्वकर्मा की पूजा पूरे श्रद्धा एवं खुशी से करनी चाहिए। कहा कि भगवान विश्वकर्मा सभी के घरों में खुशी प्रदान कर कष्ट हरते हैं।
88 total views, 1 views today