जगह जगह देवशिल्पी विश्वकर्मा की भक्तिभाव से की गई पूजा
प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में पेटरवार प्रखंड में जगह जगह देवशिल्पी विश्वकर्मा की पूजा कज गयी। प्रखंड के हद में पेटरवार बाज़ार सहित विभिन्न पंचायत क्षेत्रों में देवशिल्पी भगवान विश्वकर्मा की भक्ति भाव से पूजा-अर्चना की गई।
इस अवसर पर बड़े, छोटे चार पहिया वाहन सहित तीन पहिया (ऑटो रिक्शा), दुपहिया वाहन (बाइक, स्कूटर, स्कूटी, साईकिल) आदि की पूजा वाहन मालिकों द्वारा किये गए। कार्यशालाओं में चालको द्वारा वाहनों को प्रातः से ही साफ सफाई, धुलाई कर कतार में सजाकर रखा गया था। बाद में जब पूजारी पहुंचे तो पूजा शुरू हुई।
जानकारी के अनुसार इस अवसर पर अधिकांश वाहन स्वामी अपने दरवाजे पर तो, कई मंदिर के बाहर खड़ी कर वाहनों की पूजा की। छोटे बच्चे अपनी साईकिल की भी पूजा करने से पीछे नहीं रहे। गृहणियां घर में लगे टुलू पम्प, सिलाई मशीन, फ्रिज, एसी आदि संयंत्रों की पूजा किए।
इस अवसर पर क्षेत्र के कई स्थलों पर आयोजकों ने विश्वकर्मा भगवान की प्रतिमा स्थापित कर रखा था। विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर 17 सितंबर को अंगवाली नहर किनारे स्थानीय रहिवासी पवन नायक के सौजन्य से नृत्य प्रतियोगिता एवं बाहर से आये ऑर्केस्ट्रा का आयोजन रात को किया गया।
259 total views, 1 views today