कोलियरी, फैक्ट्री, गैराज, टेम्पू स्टैंड आदि में की गयी देवशिल्पी की प्रतिमा स्थापित
एस. पी. सक्सेना/बोकारो। विश्व शिल्पी भगवान विश्वकर्मा की पूजा बोकारो जिला के हद में बेरमो कोयलांचल में धूमधाम पूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर बेरमो कोयलांचल के दर्जनों कोलियरी, फैक्ट्री, गैराज, टेम्पू स्टैंड आदि में देवशिल्पी की प्रतिमा स्थापित कर श्रद्धालुओं ने विधि विधान से पूजा अर्चना की तथा प्रसाद व् महाभोग का वितरण किया।
जानकारी के अनुसार विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर 17 सितंबर को बेरमो कोयलांचल के कथारा, बीएंडके तथा ढोरी क्षेत्र में पूजा की विशेष धूम रही। बताया जाता है कि सीसीएल कथारा क्षेत्रीय मुख्यालय स्थित विद्युत एवं यांत्रिक विभाग कार्यालय में फोरमैन महेंद्र कुमार विश्वकर्मा की देखरेख में देव शिल्पी भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना की गई।
यहां प्रसाद के अलावा श्रद्धालुओं के बीच महाभोग खिचड़ी भी परोसा गया। इस अवसर पर डीएवी स्वांग के प्राचार्य डॉक्टर एस के शर्मा, एमआरएस प्रभारी अमरेश प्रसाद, सुशील विश्वकर्मा सहित दर्जनों सीसीएल अधिकारी एवं कर्मचारी महाप्रसाद ग्रहण किया।
विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर जारंगडीह खुली खदान उत्खनन विभाग कार्यालय परिसर में भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा स्थापित कर श्रद्धालुओं द्वारा पूजा की गई।
इस अवसर पर जारंगडीह फिल्टर प्लांट रेलवे साइडिंग, क्षेत्रीय कर्मशाला, क्षेत्रीय भंडार, कथारा कोल वाशरी, खुली खदान उत्खनन विभाग कार्यालय, स्वांग वाशरी, स्वांग कोलियरी उत्खनन विभाग कार्यालय, विद्युत विभाग कार्यालय में विधिवत पूजा की गयी। इस अवसर पर जारंगडीह फ़िल्टर हाउस में स्थानीय कामगारों द्वारा रंग बिरंगा पट्टीका तथा साईकिल में फुलवारी श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र था।
इस अवसर पर कथारा मोड़ टेंपू स्टैंड में टेम्पू चालकों द्वारा देवशिल्पी भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना की गयी। यहां विधिवत पूजा अर्चना पंडित अखिलेश पांडेय के द्वारा कराया गया। मौके पर नवीन कुमार सिंह, रहीम अंसारी, मनु सिंह, चंदन सिंह, संजय रजक, अमित साव, राजकुमार साव, राकेश महतो, ऋतिक तुरी, मनोज बरनवाल, जीतन रवानी आदि टेम्पू चालको का पूजा संपन्न कराने में सराहनीय योगदान रहा।
बताया जाता है कि विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर बीएंडके क्षेत्र के खास महल उत्खनन विभाग तथा विद्युत एवं यांत्रिक विभाग कार्यालय में प्रतिमा स्थापित किया गया। क्षेत्र के बोकारो कोलियरी, करगली आदि में सीसीएल कर्मियों द्वारा प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना किया गया।
ढोरी क्षेत्र के उत्खनन विभाग कार्यालय कल्याणी, फिल्टर हाउस, अमलो परियोजना, ढोरी खास कार्यालय, कारिपानी स्थित कार्यशाला, ढोरी कोलियरी वर्कशॉप आदि में भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना की गई।
इसके अलावा इस अवसर पर डीवीसी के चंद्रपुरा तथा बोकारो थर्मल में देवशिल्पी भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा स्थापित कर पूजा की गयी। इस अवसर पर कोयला ढुलाई में लगे बड़े वाहनों सहित निजी वाहन मालिकों द्वारा अपने वाहनों की साफ सफाई कर तथा वाहनों को फुल मालाओ से सजाकर भगवान विश्वकर्मा की आराधना कर आरती वंदन किया गया।
155 total views, 1 views today