प्रहरी संवाददाता/तेनुघाट (बोकारो)। हिन्दू नववर्ष विक्रम संवत 2080 के उपलक्ष्य में विश्व हिन्दू परिषद व् बजरंग दल द्वारा गिरिडीह नगर के बड़ा चौक स्थित हनुमान मंदिर, टावर चौक, कालीबाड़ी, शिव मोहल्ला, हनुमानगढ़ी आदि जगहों पर नागरिको को तिलक लगाकर नववर्ष की शुभकामनाये दी एवं सभी नागरिकों से हर्षोउल्लास के साथ नववर्ष मनाने की अपील भी की।
मौके पर भारतीय गौ वंश परिषद हजारीबाग विभाग प्रमुख रविशंकर पांडेय, प्रान्त प्रवर्तन प्रमुख अनूप यादव, बजरंग दल जिला संयोजक रितेश पांडेय, जिला कोषाध्यक्ष अनिल चन्द्रवंशी, जिला सहमंत्री शिव पूजन, बजरंग दल जिला सह संयोजक गुड्डू यादव, आदि।
नगर उपाध्यक्ष कुंदन केशरी, डब्लू यादव, बजरंग दल नगर संयोजक गौरव कुमार अंशु, नगर महामंत्री विकाश गुप्ता, सत्संग प्रमुख विक्रम, सेवा प्रमुख पंकज कंधवे, आरएसएस के गीता यादव आदि सैंकड़ो की संख्या में गणमान्य मौजूद थे।
155 total views, 1 views today