राजेश कुमार/बोकारो थर्मल (बोकारो)। राष्ट्रीय हिंदू संगठन बोकारो थर्मल शाखा की ओर से बोकारो उपयुक्त को पत्र देकर 22 जनवरी को राष्ट्रीय अवकाश घोषित करने की मांग प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी से किया गया है। उक्त जानकारी संगठन के बोकारो जिलाध्यक्ष भूपेन कुमार ने 9 जनवरी को बोकारो थर्मल कार्यालय में दी।
जिलाध्यक्ष ने बताया कि आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन किया गया है। जिससे पूरे भारत वर्ष में रहने वाले सनातनी में उत्साह व्याप्त हैं। सभी भारतवासी इस धार्मिक पल को यादगार व उत्सव के रूप में मानना चाह रहे हैं।
अतः बोकारो जिला उपायुक्त के माध्यम से प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी को हस्ताक्षर युक्त पत्र देकर आमजनों की भावनाओं को देखते हुए आगामी 22 जनवरी को राष्ट्रीय अवकाश घोषित करने का अनुरोध किया गया है, ताकि श्रद्धालु प्रभु श्रीराम का प्राण प्रतिष्ठा समारोह देख व अपने अपने घरों में उत्सव के रूप में पूजा अर्चना कर सके।
हस्ताक्षर करनेवालों में बिनोद कुमार शर्मा, भूपेन कुमार, पवन त्रिगुणते, मनोज रजवार, हिमांशु कुमार, गौरव कुमार आदि शामिल हैं।
144 total views, 1 views today