धीरज शर्मा/विष्णुगढ़ (हजारीबाग)। हजारीबाग जिला (Hazaribag district) के हद में विष्णुगढ़, बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में गोमियां प्रखंड तथा गिरिडीह जिला के हद में बगोदर व डुमरी के आस पास क्षेत्रो की एक के बाद एक लगातार हो रही प्रवासी मजदूरों की मौत का सिलसिला नहीं थम रहा हैं।
बिष्णुगढ थाना क्षेत्र के अंतर्गत गैडा पंचायत के बुकना निवासी निर्पू अंसारी (Nirpu Ansari) के 48 वर्षीय पुत्र निजाम अंसारी की मौत बीते 4 जनवरी रात को मुम्बई के अंटाफिल में हो गयी।
अंसारी की मौत की सूचना मिलते ही परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया हैं। जानकारी के अनुसार निजाम अंसारी मुम्बई (Mumbai) के अंटाफिल में रेडिमेंट गारमेंट में सिलाई का काम करता था। जहां 4 जनवरी की रात उसकी मौत हो गयी।
इस घटना को लेकर प्रवासी मजदूरों के हितार्थ में कार्य करने वाले समाजसेवी सिकन्दर अली ने कहा कि झारखंड के नौजवानों की मौत के मुंह में समा जाने की यह पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी कई लोगों की मौत हो चुकी है।
सरकार (Government) मजदूर हित में कुछ पहल नहीं कर पा रही है और मजदूरों का पलायन तेजी से हो रहा है। उन्होंने कहा कि मुंबई से पैतृक गांव शव लाने के लिए हरसंभव मदद करने का प्रयास किया जा रहा है।
307 total views, 1 views today