प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। पेटरवार प्रखंड के हद में अंगवाली तथा समीपस्थ कई पंचायत क्षेत्रों में 17 अगस्त की देर शाम विषहरनी मां मनसा देवी की पूजा विधि-विधान से की गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मनसा पूजा को लेकर शाम को ही आयोजक स्थानीय तालाब से माथे पर कलश (बारी) लाकर स्थापित किया।
सिर्फ अंगवाली गांव में एक दर्जन से अधिक स्थलों पर मां मनसा की पूजा आराधना की गई। अंगवाली के जोरियाधार मुहल्ला सहित बंगाली मुहल्ला, सड़क टोला, पिपरा टोला, कदम टोला, पांडे टोला के नीचे, नहर उस पार शोखा बाबा के यहां मां मनसा की प्रतिमा स्थापित की गई।मुहल्ले की व्रतधारी महिलाएं आयोजकों के यहां जाकर पूजा की।
बताते हैं कि, आज अर्धरात्रि को निशि पूजा के दौरान बकरे की बलि दिए जाने की प्रथा पूर्व से ही चली आ रही है। कुछ लोग मन्नत के तहत बतख या गेडेई भी चढ़ाते हैं। यूं तो एक सप्ताह पूर्व से ही बंगला जातगान(मनसा मंगल) ढोल, झाल के ताल पर गाते आ रहे हैं।
219 total views, 1 views today