एस.पी.सक्सेना/पटना (बिहार)। सामयिक परिवेश हिंदी पत्रिका द्वारा राष्ट्रीय संपादक (National editor) मंडल सह संचालन समिति की वर्चुअल बैठक गूगल मीट पर आयोजित की गई।
इसमें पत्रिका के प्रधान संपादक सह राष्ट्रीय अध्यक्ष ममता मेहरोत्रा, संपादक संजीव कुमार मुकेश, सह संपादक सह राष्ट्रीय सलाहकार श्याम कुँवर भारती आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की वंदना से कीर्ति तिवारी (मध्य प्रदेश अध्याय की राज्य सलाहकार) ने किया। मंच संचालन प्रियंका साव रज्य सलाहकर बंगाल अध्याय दुर्गापुर ने किया। इसके पश्चात स्वागत गीत से अनुपम सिंह (बिहार) ने सभी का स्वागत किया।
वर्चुअल बैठक में पत्रिका के सह संपादक श्याम कुँवर भारती ने स्वागत भाषण प्रस्तुत किया। इस अवसर पर प्रधान संपादक ममता मेहरोत्रा ने पत्रकारिता के महत्वों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज इस क्षेत्र में काफी ह्रास देखने को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता को उच्चतर आयाम देना ही सामयिक परिवेश हिंदी पत्रिका का मुल उद्देश्य है।
इसलिये इससे जुड़े तमाम लोग इस ओर खास ध्यान केंद्रित करने का काम करें, क्योंकि गरिमा को बचाए रखने के बाद ही समाज को नई दिशा दिया जा सकता है। संपादक संजीव कुमार मुकेश एवं पूर्व संपादक समीर परिमल ने सभा को सम्बोधित कर अपना महत्वपूर्ण विचार व्यक्त किया।
मौके पर राष्ट्रीय संपादक मंडल के उद्बोधन में विभा तिवारी, वर्षा तिवारी, कृति तिवारी, ललिता, डॉ. सत्येंद्र शर्मा ने अपने विचार वयक्त करते हुए पत्रकारिता के क्षेत्र में सामयिक परिवेश हिंदी पत्रिका के महत्वो पर प्रकाश डाला।
342 total views, 1 views today