ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में डीएवी पब्लिक स्कूल तेनुघाट में 23 फरवरी को कानूनी साक्षरता क्लब का उच्च न्यायालय रांची के न्यायाधीश सुजीत नारायण प्रसाद द्वारा वर्चुअल उद्घाटन किया गया। साथ ही साथ डीएवी तेनुघाट में व्यवहार न्यायालय तेनुघाट के जिला जज प्रथम सह विद्यालय विधिक साक्षरता क्लब के अधिनायक अनील कुमार, डीएवी तेनुघाट की प्राचार्या स्तुति सिन्हा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर इसका विधिवत उद्घाटन किया।
इस अवसर पर जिला जज प्रथम अनील कुमार ने कहा कि समाज को सही शिक्षा देना हमारा दायित्व है। उन्होंने कहा कि आज के युग में सभी को नियम कानून से अवगत कराना हमारा प्राथमिक व प्रारंभिक दायित्व है। बच्चों को समाज में सतर्क कराना हमारा उत्तरदायित्व बनता है, ताकि हमारा समाज एक सुव्यवस्थित ढंग से कार्य कर सके। उन्होंने कहा कि समाज के सभी नागरिकों का कर्तव्य है कि जो जहां हैं, जिस रूप में हैं, वे ईमानदारी पूर्वक अपने कर्तव्य का निर्वाह करें तो निश्चित रूप से आने वाले समय में हमारा देश अग्रणी देशों में खड़ा रहेगा।
प्राचार्या स्तुति सिन्हा ने उपस्थित अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस जागरूकता कि बेला में बच्चों को जागरूक करें, सतर्क रहने की सलाह दे, कानून के आयामों से अवगत कराए, ताकि उनका चौमुखी विकास हो सके। बताते चलें कि 23 फरवरी को झारखंड राज्य के सभी 72 डीएवी स्कूलों में लीगल लीटरेसी क्लब का ऑन लाइन उद्घाटन झारखंड उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति के कर कमलों से राँची उच्च न्यायालय के परिसर में किया गया। इसके माध्यम से स्कूली बच्चों को कानूनी जानकारी दी गयी।
विद्यालय के बच्चों को विधिक रूप से जागरूक करने के उद्देश्य से झालसा वृहद जागरूकता अभियान संचालित कर रहा है। इससे बच्चे स्कूल टाईम से ही कानूनी रूप से सशक्त बन सकें। इस अवसर पर अधिवक्ता बिनोद कुमार गुप्ता, पीएलवी गोपाल जी विश्वनाथन भी मौजूद थे। वहीं विद्यालय के क्लब इंचार्ज द्रविण कुमार कर, सुरेन्द्र प्रसाद तिवारी, विद्यालय के शिक्षक शिक्षिका, कर्मचारियों तथा छात्र मेम्बर का सराहनीय योगदान रहा।
27 total views, 27 views today