जिला योजना समिति सदस्य ने पुलिस से जांच कर कार्रवाई की मांग की
एस.पी.सक्सेना/छत्तीसगढ़। छत्तिसगढ़ के दुर्ग जिला भाजपा मंत्री रामानंद मौर्य के नाम पर जारी देश के पीएम के विरुद्ध अभद्र टिप्पणी वाला वायरल ऑडियो मामला अब तूल पकड़ने लगा है। उक्त मामले को सज्ञान में लेते हुए दुर्ग जिला योजना समिति सदस्य व् वार्ड-21 के पार्षद अरुण सिंह ने दुर्ग कोतवाली के थाना प्रभारी को एक शिकायत पत्र देकर देश के प्रधानमंत्री के नाम पर कथित वायरल ऑडियो की जांच कर आरोपी के विरूद्ध कठोर वैधानिक कार्रवाई की मांग की है।
शिकायत में अरूण सिंह (Arun Singh) ने कहा है कि बीते दिनों व्हट्सएप्प एवं सोशल मीडिया (Social media) पर एक ऐसी ऑडियो क्लिप वायरल हुई है, जिसमें तथाकथित रूप से पूर्व पार्षद वार्ड-13 भिलाई राजीव नगर, पूर्व वैशाली नगर मंडल अध्यक्ष एवं वर्तमान भाजपा दुर्ग जिला मंत्री रामानंद मौर्य द्वारा कही गयी बतायी जा रही है। जिसमें देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अभद्र भाषा की टिप्पणी को सुनकर समस्त देशभक्त आहत है। शिकायत में कहा गया है कि देश का प्रधानमंत्री किसी पार्टी या किसी पक्ष का नहीं होकर समस्त देश का प्रतिनिधित्व करता है। पीएम के बारे में ऐसी अशोभनीय टिप्पणी युक्त सोशल मीडिया का ऑडियो क्लिप की जांच के लिए सिंह ने ऑडियो क्लिप का मेमोरी कार्ड सौंपकर उचित जांच एवं वैधानिक कठोर कार्रवाई की मांग की है। मौके पर भाजपा जिला पूर्व महामंत्री मनमोहन शर्मा, सुनील अग्रवाल, सतवीर सिंह, अमन सिंह, बलराम सिंह आदि ने भी कार्रवाई की मांग की है।
264 total views, 1 views today