विआईपी जिलाध्यक्ष ने दिवंगत राजू के परिजनों को बंधाया ढाँढस

एस.पी.सक्सेना/समस्तीपुर(बिहार)। वीआईपी पार्टी के समस्तीपुर जिलाध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने 30 सितंबर (September) को जिला के हद में मोरवा प्रखंड के बनवीरा निवासी दिवंगत राजू कुमार के घर जाकर परिजनों को ढाँढस बंधाया। जिलाध्यक्ष सिंह ने पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का भरोसा दिया।
मोरवा प्रखंड अंतर्गत बनवीरा ग्राम वाशी राम विलाश पंडित के 18 वर्षीय पुत्र राजू कुमार की बीते दिनों मवेशी को बाढ़ के पानी में धोने के क्रम में पैर पिछल जाने के कारण गहरे गड्ढे में डूबने के कारण मृत्यु हो गई थी। सिंह ने पीड़ित परिवार से मिलकर दुःख बांटने की कोशिश की एवम सरकारी मदत जल्द दिलाने का भरोसा दिया। उन्होंने कहा कि भगवान मृत आत्मा को शान्ति दें एवम परिवार को दुःख सहने की शक्ति दे। मौके पर मुख्य रूप से हरेंद्र पंडित, संतोष झा, नवनीत ठाकुर, शिव कुमार राय, स्थानीय पत्रकार ओम प्रकाश चौधरी, योगेन्द्र पंडित, रामकुमार साहनी सहित दर्जनों ग्रामवासी उपस्थित थे।

 546 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *