विधायक आवास के बाहर केंद्र सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन

एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। यह आयकर विभाग (आईटी) की रेड नहीं, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की रेड है। वे जो भी पूछ रहे हैं, मैं उनका जवाब दे रहा हूँ। सभी कांग्रेसी विधायकों को तोड़ने की कोशिश की जा रही है। उक्त बातें बेरमो से कांग्रेस विधायक कुमार जयमंगल सिंह ने 4 नवंबर को अपने आवास पर हुई छापेमारी की प्रतिक्रिया में कही।

इस दौरान आयकर छापेमारी के बीच विधायक समर्थक लगातार विधायक आवास के बाहर प्रदर्शन और नारेबाजी कर रहे थे। प्रदर्शन और नारेबाजी की खबर मिलने के बाद पुलिस वहां पहुंची और विधायक समर्थकों को शांत कराया।

विधायक आवास के बाहर पहुंचे बेरमो के थाना प्रभारी

विधायक कुमार जयमंगल उर्फ अनूप सिंह के बेरमो स्थित आवास पर उनके समर्थकों द्वारा नारेबाजी की खबर मिलते ही बेरमो थाना प्रभारी रवींद्र कुमार सिंह दल-बल के साथ पहुंचे और प्रदर्शनकारियों को शांत कराया। इससे पहले विधायक सिंह ने कार्यकर्ताओं से फोन पर वीडियो कॉल पर बातचीत कर उनका हालचाल लिया।

विधायक सिंह के आवास पर उनके छोटे भाई कुमार गौरव और उनकी मां रानी सिंह मौजूद थे। विधायक की मां ने कार्यकर्ताओं से शांति बनाये रखने की अपील की। विधायक के अनुज कुमार गौरव कोयला व्यवसायी हैं। युवा कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुके हैं।

विधायक की मां रानी सिंह ने कहा कि यह कार्रवाई भगवान व राजेंद्र बाबू की प्रतिमा देख रही है। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से शांति बनाये रखने की अपील की। कहा कि किसी के बारे में उन्हें कुछ नहीं बोलना है। कहीं कोई परेशानी नहीं है।

केंद्रीय जांच एजेंसियों के खिलाफ नारेबाजी कर रहे समर्थक
दिवंगत कांग्रेस नेता राजेंद्र सिंह की पत्नी रानी सिंह की अपील और पुलिस बल के आने के बाद अनूप सिंह के समर्थक विधायक के आवास के बाहर दरी बिछाकर बैठ गये।

सभी लगातार मोदी सरकार और केंद्रीय जांच एजेंसियों यथा प्रवर्तन निदेशालय (ईडी), केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के विरोध में नारेबाजी कर रहे थे। खबर लिखे जाने तक लगभग 9 घंटे से विधायक के आवास में आयकर विभाग की छापेमारी चल रही थी।

जानकारी के अनुसार बेरमो विधायक के मामले की जानकारी पाकर विधायक आवास के बाहर उनके समर्थक तेजी से जुट रहे थे। जैसे-जैसे दिन बीत रहा था, कार्यकर्ताओं की भीड़ विधायक आवास के बाहर बढ़ती जा रही थी।

उल्लेखनीय है कि बेरमो के चर्चित कोयला कारोबारी सह पूर्व मंत्री स्व राजेंद्र प्रसाद सिंह के करीबी अजय सिंह के ढोरी स्टाफ क्वार्टर स्थित आवास संख्या SBQ/22 में भी आयकर विभाग की टीम छापेमारी कर रही है। टीम अजय सिंह के स्टाफ से जानकारी जुटाने में लगी है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, आयकर विभाग की टीम बेरमो के कोयला कारोबारी अजय सिंह के स्टाफ उदित कुमार से जानकारी जुटाने में लगी है। कोयला कारोबारी अजय सिंह के आवास पर लगभग 8 घंटे छापेमारी की गयी।

आयकर विभाग के अधिकारियों ने यह बताने से इनकार कर दिया कि यह कार्रवाई क्यों की जा रही है। कहा कि अन्य सरकारी काम की तरह यह कार्रवाई की जा रही है। टीम के अनुसार छापेमारी की कार्रवाई पूरी होने के बाद इसकी जानकारी दी जायेगी।

 297 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *