अंतिम दिन नामांकन के दौरान आचार संहिता की जमकर उड़ी धज्जियां
प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में बोकारो जिला के हद में बेरमो प्रखंड मुख्यालय में 27 अप्रैल को नामांकन के दौरान आचार संहिता नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई गई।
जानकारी के अनुसार अंतिम दिन नामांकन कराने प्रखंड मुख्यालय में मुखिया एवं वार्ड सदस्य अपने दर्जनों समर्थकों व हुजूम के साथ पूरा दिन मुख्यालय परिसर में डटे रहें। प्रखंड कार्यालय समर्थकों से खचाखच भरा हुआ था। सुरक्षा व्यवस्था पुरी तरह नग्नय रहा।
अचार संहिता की पूरी तरह से अनदेखी की गई। नामांकन कर बाहर निकल रहे प्रत्याशियों को उनके समर्थक मुख्यालय के मुख्य द्वार पर ही माला पहना कर नारेबाजी करते नजर आए।
बताया जाता हैं कि बेरमो प्रखंड मुख्यालय में मुखिया पद के लिए कुल 22 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन कराया। अंतिम दिन तक 123 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन कराया, जिसमे 85 महिला तथा 38 पुरुष प्रत्याशी शामिल है। सभी ने निर्वाची पदाधिकारी सह सीओ मनोज कुमार के कार्यालय में नामांकन पर्चा दाखिल किया।
495 total views, 1 views today