ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में तेनुघाट स्थित गोल्डन जुबली मैदान में चल रहे तेनुघाट प्रीमियर लीग मैच में 28 दिसंबर को खेले गए दो लीग मैच के पहले मैच में सुपर राइजिंग एकादश ने तेनुघाट एकादश को हराया। वहीं दूसरे मैच में विनोद एकादश ने तेनुघाट एकादश को हराया।
पहले मैच में तेनुघाट एकादश की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए दीपक यादव के 22 गेंदों में 32 रनों की बदौलत निर्धारित 10 ओवर में 71 रन बनाए। सुपर राइजिंग के पियुष ने घातक गेंदबाजी करते हुए तीन ओवर में तीन रन देकर तीन विकेट लिए।
जवाबी पारी में सुपर राइजिंग एकादश ने अजय के 26 गेंद पर 44 रन के बाद तेनुघाट को 8 विकेट से हराया। मैच के सर्वश्रेष्ट खिलाड़ी सुपर राइजिंग एकादश के पियुष को घोषित किया गया।
वहीं दूसरे मैच में विनोद एकादश ने तेनुघाट एकादश को सात विकेट से हराया। यहां पहले बल्लेबाजी करते हुए तेनुघाट एकादश ने प्रियांशु के 28 रनो की बदौलत निर्धारित 10 ओवर में 81 रन बनाए। जवाबी पारी में विनोद एकादश की टीम टिंकु के 23 गेंदों पर 34 रन की बदौलत सात विकेट से मैच जीत लिया। टीकु को मैच का सर्वश्रेष्ट खिलाड़ी घोषित किया गया।
मैच में अम्पायर की भूमिका राज आर्यन, राहुल यादव, पियुष कुमार और पिंटू यादव, स्कोरर की भूमिका पियुष कटरियार और राज कुमार तथा कमेंटटर की भूमिका रीसु झा और सौरभ सिंह ने निभाई।
इस प्रकार विनोद एकादश फाइनल में पहुच गयी। जानकारी के अनुसार 29 दिसंबर को पहला मैच आर एस एकादश और सुपर राइजिंग एकादश के बीच खेला जाएगा। जीतने वाली टीम 29 दिसंबर को ही खेले जाने वाले फाइनल मुकाबले में विनोद एकादश से भिड़ेगी।
194 total views, 1 views today