धीरज शर्मा/विष्णुगढ़ (हजारीबाग)। हजारीबाग जिला के हद में विष्णुगढ़ के बाजारटांड़ स्थित राम मंदिर परिसर में झाँकी निकालने वाले सभी दलों के पदाधिकारियों एवं सैकड़ों रामभक्तों की उपस्थिति में 25 मार्च को एक बैठक हुई। महासमिति कि इस बैठक की अध्यक्षता बिपिन सिन्हा व संचालन प्रो. ओमकार नाथ शर्मा ने किया।
इस अवसर पर आयोजित बैठक में सर्वसम्मति से विष्णुगढ़ निवासी विनोद सिंह को महासमिति का अध्यक्ष चुना गया। साथ हीं सोबरन भगत को महासमिति का संरक्षक बनाया गया।
नव चयनित अध्यक्ष बिनोद सिंह ने उपस्थित सभी पदाधिकारियों एवं सैकड़ों की संख्या में उपस्थित सभी रामभक्तों को संबोधित करते हुए कहा कि रामनवमी महापर्व हमारी संस्कृति, सौहार्द और चट्टानी एकता का परिचय देती है। उन्होंने उपस्थित सभी रामभक्तों से अपील करते हुए कहा कि पूरे भक्तिभाव व अनुशासित होकर मनाएँ।
इस अवसर पर महासामिति के लिए विभिन्न पदों में निर्वाचित होने वालों में उपाध्यक्ष वरुण कुमार एवं सुरेश राम, सचिव गौतम भारती, उपसचिव शशि लाहकार, मीडिया प्रभारी प्रो. ओमकार नाथ शर्मा, कोषाध्यक्ष महेश पांडेय, आदि।
सह कोषाध्यक्ष महेन्द्र साव के अलावा कार्यकारिणी सदस्ययों में अनूप कसेरा, अशोक सिंह, विपिन सिन्हा, पीयूष सिन्हा, अरविंद लाहकार, बिट्टू कुमार, रणधीर कु० दास, रामेश्वर कुमार, राहुल कुमार गुप्ता, सन्नी लाहकार बनाये गए। साथ हीं कहा गया कि अगामी बैठक में कार्यकारणी सदस्यों की संख्या बढ़ाई जाएगी।
आयोजित बैठक में उपस्थित रहने वालों में लखन प्रसाद, शंकर कसेरा, रवि पांडेय, निरंजन सोनी, राजू रवानी, संदीप कसेरा, मुकेश विश्वकर्मा, शेखर सुमन, पवन रॉय, नीतीश बरनवाल, रवि सिंह, कुन्दन शर्मा, अमन सिन्हा, बबलू साव, प्रभाकर मिश्रा, विक्की विश्वकर्मा, विशाल कसेरा, दीपक कुमार, सोनू कुमार, विष्णु कुमार, महेश राम,आदि।
विशाल सोनी, आलोक राज, रवि सोनी, विक्रम शर्मा, पिंटू शर्मा, अजित कुमार, अमन कुमार, आकाश कुमार, विवेक कुमार, रोनित कुमार, सौरभ कुमार, राहुल कुमार, अनुराग राज, रोनित कुमार, आकाश कुमार, नीरज सिंह, अजित कुमार, महेश राम सहित सैकड़ों की संख्या में रामभक्त उपस्थित थे।
369 total views, 1 views today