छत्रपती शिवाजी विद्यालय के 150 छात्रों को मिला टैब
मुश्ताक खान/मुंबई। धारावी के छत्रपती शिवाजी विद्यालय में विनायक पै के सहयोग से दसवीं के करीब 150 छात्रों को स्थानीय विधायीका व शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड के हाथों टौब का वितरण किया गया।
इस अवसर पर पूर्व विधायक बाबुराव माने, सचिव दिलीप शिंदे, शिक्षा विभाग के उपसंचालक संदीप संघवी, सहायक संचालक राजेश कंकाल , शिक्षा निरीक्षक दक्षिण विभाग देवीदास महाजन और वीणा दोनवलकर, प्रधानाचार्य श्रीमती स्वाती होलमुखे के अलावा विद्यालय के सभी शिक्षक व सहायक कर्मचारी मौजूद थे।
मिली जानकारी के अनुसार महात्मा फुले शिक्षण संस्थान द्वारा संचालित छत्रपती शिवाजी विद्यालय के 150 छात्रों को इरा कंपनी का टैब शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड के हाथों दिया गया। इस टैब की कीमत पंद्रह हजार रूपये बताई गई है। दर इस टैब के पिछे की कहानी यह है कि कोरोनाकाल के दौरान महात्मा फुले शिक्षण संस्थान के अध्यक्ष व पूर्व विधायक बाबूराव माने व उनके करीबी मित्र विनायक पै, कोटा एजुकेशन फाऊंडेशन के अलावा अन्य स्वयंसेवी संस्थाओं की विशेष बैठक में चिंता का विषय शिक्षा ही था।
चूंकि कोरोनाकाल में मुंबई सहित देश के सभी विद्यालयों में ऑनलाईन शिक्षा चलाई जा रही थी। इस बैठक में यह भी सवाल उठा कि एशिया महादेश की सबसे घनी व सबसे बड़ी झोपड़पट्टी धारावी के गरीब छात्रों के भविष्य का क्या होगा? यहां माने के मित्र विनायक पै ने इन छात्रों के जीवन में ज्योत जलाने के लिए टैब देने का वादा किया, जिसे आज मंगलवार को पूरा करके दिखाया। बताया जाता है कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है।
इससे पहले भी विनायक पै ने छात्रों के भविष्य को संवारने के लिए इस विद्यालय को हर संभव सहायता की है। टैब वितरण कार्यक्रम में कोविड -19 के नियमों का सख्ती से पालन किया गया। साथ ही विद्यालय प्रबंधन द्वारा विनायक पै का भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर प्रबंधन के सचिव दिलीप शिंदे, कोषाध्यक्ष प्रमोद माने, विद्यालय की प्रधानाचार्य वीणा दोनवलकर, अंग्रेजी माध्यम प्रधानाचार्य श्रीमती स्वाती होलमुखे के अलावा छात्र और उनके अभिभावक मौजूद थे।
290 total views, 1 views today