फिरोज आलम/जैनामोड़(बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार झा (Chandan kumar jha) ने जिला में बड़े फेरबदल करते हुए जरीडीह के नये थाना प्रभारी के रूप में विनय कुमार को बतौर थाना प्रभारी बनाया है। इससे पूर्व विनय कुमार बोकारो जिला के हद में गोमियां थाना प्रभारी थे। विनय कुमार ने 13 जनवरी को थाना में पदभार ग्रहण किया।
इससे पूर्व जरीडीह थाना में 4 दिसंबर को कार्तिक कुमार महतो का फेरबदल करते हुए इस थाना में इंस्पेक्टर मोहम्मद रुस्तम को पदभार दिए थे। अब एकबार फिर नव पदस्थापित थाना प्रभारी विनय कुमार को एक चुनौती भरा पद मिला है। पिछले दिनों पेटवार थाना अंतर्गत पिछरी पंचायत के करण मिश्रा व राजू सिंह का शव दामोदर नदी किनारे मिला था। जिसकी हत्या का कारण कोयला माफियाओं से जोड़ा जा रहा है। अब इस गुत्थी को वे किस तरह सुलझायेगे जाएंगे यह नए आए प्रभारी के ऊपर है।
2,275 total views, 1 views today