हिसीम में मंत्री पुत्र विनय कपूर ने किया ट्रांसफार्मर का स्वीच ऑन कर उद्घाटन
रंजन वर्मा/कसमार (बोकारो)। राज्य के पेयजल एवं स्वच्छता तथा उत्पाद एवं मद्य निषेध मंत्री योगेंद्र प्रसाद महतो के पुत्र युवा नेता विनय कपूर महतो ने 21 जनवरी को कसमार प्रखंड के हद में हिसीम पंचायत के मसरीडीह टोला में 63 केवीए के नये विद्युत ट्रांसफार्मर का उद्घाटन स्वीच ऑन कर किया।
इस अवसर पर मंत्री पुत्र ने कहा कि सुदूर जंगल क्षेत्र में बसे हिसीम केदला गांव का मसरीडीह टोला वासी कई दिनों से अंधेरे में थे। स्थानीय बीस सूत्री अध्यक्ष दिलीप हेंब्रम ने सूचना दी थी। इसके बाद विभाग से 63 केवीए के नये टांसफार्मर इश्यू कराकर लगाया गया है। कहा कि फिलहाल वे अपने पिता के राजनीतिक उत्तराधिकारी नहीं है। माता-पिता की अनुपस्थिति में क्षेत्र के आम रहिवासियों की समस्याओं का समाधान करने का प्रयास करते हैं। पिता को मंत्री की जिम्मेवारी मिलने के बाद राज्य भर में जिम्मेवारी बढ़ गई है। ऐसे में उनके कार्यों में सहयोग करते हैं।
मौके पर मंत्री के आप्त सचिव उमेश कुमार, प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष दिलीप हेंब्रम, मुखिया बबीता देवी, सुरेन्द्र नाथ महतो, मांझी हाड़ाम अर्जून टुडू, कैलाश टुडू, राजाराम टुडू, श्रावण मुर्मू, कमलेश मुर्मू, अघनू मांझी, सहदेव मांझी, शिवचरण टुडू, भगतु मांझी, लक्ष्मी कुमारी, मुनीका कुमारी आदि दर्जनों ग्रामीण रहिवासी मौजूद थे।
32 total views, 3 views today