प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में गोमियां प्रखंड के पलिहारी गुरुडीह पंचायत अंतर्गत कोठीटांड़ और इसके आसपास के ग्रामीणों ने 11 जनवरी को गोमियां कॉलेज के समीप ग्राम देवता की पूजा की।
जानकारी के अनुसार यहां ज्वाला संघ परिसर में ग्रामीण देवता की विधिवत पूजा किया गया। इसके पश्चात गांव के सभी वृद्ध, युवा और बच्चों ने प्रसाद ग्रहण किया। गांव के प्रबुद्ध जनों ने इस अवसर पर बताया कि शुरू से ही हमलोगों के पूर्वज ग्राम देवता की पूजा करते रहे हैं। हमलोग भी परंपरागत तरीके से ग्राम देवता की पूजा सुख, शांति, समृद्धि, खुशहाली और गांव की रक्षा के लिए करते हैं। ग्राम देवता ग्रामीणों को कष्ट से मुक्ति प्रदान करते हैं।
इस अवसर पर स्थानीय रहिवासी इंद्रदेव पासवान, बसंत पासवान, मोहन पासवान, भागीरथ पासवान, अमित पासवान, बद्री पासवान, राकेश लाल, बालमुकुंद अग्रवाल, चंदन पासवान, टिंकु लाल, विवेक नाथ, आनंद स्वर्णकार, राजेश पासवान, संतोष पासवान, राजन पासवान, पवन अग्रवाल, विशाल, रवि, गुड्डू, दिनेश, टिंकू, सुकर आदि मौजूद थे।
149 total views, 1 views today