प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। पेटरवार प्रखंड (Petarvar block) के हद में अंगवाली उत्तरी पंचायत अंतर्गत मैथान टुंगरी स्थित मायथान ग्रामदेवी की पूजा हर वर्ष की भांति इस बार भी 14 जुलाई को पारंपरिक तरीके से की गई। गांव के नाया/पूजारी मदन सिंह, पुजारन रुपिया देवी, गोडायत रामधन मोहली के द्वारा ग्रामदेवी की पूजा विधिवत मंत्रोच्चारण के साथ किया गया।
ग्राम देवी की पुजा के दौरान उपस्थित ग्रामीणों द्वारा मां ग्रामदेवी से ग्राम की रक्षा करने, रहिवासियों की सुख, समृद्धि में वृद्धि, रोगों से मुक्ति तथा अच्छी फसल होने की कामना सामूहिक रूप से किया गया।
इस अवसर पर सामूहिक रूप से ग्रामदेवी को लाल चुनरी ओढ़ाया गया। मौके पर गोपाल कमार, बिनोद कमार, कुंवर सिंह, पवन कमार, तेजू महली, शंकर सिंह, नरेश कमार, गुही महली, भूषण महली, सागर कमार, देवेन करमाली, बिरसी देवी, कजली देवी, चेतवा देवी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण पुरुष, महिलायें, बच्चे, युवक, युवतियां उपस्थित थे।
263 total views, 1 views today