पेयजल समस्या को लेकर ग्रामीण जून में करेंगे एनएच जाम

सिद्धार्थ पांडेय/जमशेदपुर (झारखंड)। पेयजल संकट दूर करने के लिए पश्चिमी सिंहभूम जिला के हद में 24 गांव के ग्रामीण एक बार फिर अगले माह जून में राष्ट्रीय राज मार्ग जाम करेंगे।

बता दे कि, डीएमएफटी फंड से सारंडा जंगल स्थित छोटानागरा पंचायत के बाईहातु गांव व गंगदा पंचायत के दोदारी गांव में स्थित जलापूर्ति योजना से दोनों पंचायतों के 24 गांव में पेयजल आपूर्ति नहीं हो रही है। इससे दोनों पंचायत के ग्रामीण रहिवासी नाराज है।

इस मामले को लेकर सारंडा विकास समिति ने पेयजल एवं स्वच्छता विभाग मनोहरपुर एवं चक्रधरपुर के अलावे मुख्यमंत्री, जिला उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक, एसडीएम, एसडीपीओ, अंचलाधिकारी, बीडीओ, थाना प्रभारी आदि को पत्र भेज कर आंदोलन करने की चेतावनी दी है।

बताया जाता है कि बंदी में दुध, एम्बुलेंस, गैस, पानी, बाराती वाहन समेत इमरजेंसी सेवा से जुड़े वाहनों को मुक्त रखा गया है।
ज्ञात हो कि, जलापूर्ति योजना को लेकर बीते 14 मार्च को 24 गांव के ग्रामीणों ने एनएच को जाम कर दिया था।

ग्रामीणों द्वारा जाम को लेकर जलापूर्ति योजना पीएचडी विभाग के कार्यपालक अभियंता प्रभु दयाल मंडल ने जल आपूर्ति को सुचारू रूप से चलाने का लिखित आश्वासन ग्रामीणों को दिया गया था। आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने आंदोलन को समाप्त कर दिया था।

लिखित आश्वासन के डेढ़ माह बीत जाने के बाद भी जलापूर्ति को सुचारू रूप से अभी तक शुरू नहीं किए जाने से ग्रामीणों में नाराजगी है। इसे लेकर ग्रामीण अगले माह जून में एक बार फिर आंदोलन करने की योजना बना रहे है।

 130 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *