सांस्कृतिक एवं नुकड़ नाटक कर ग्रामीणों को किया गया जागरूक

धीरज शर्मा/विष्णुगढ (हजारीबाग)। विष्णुगढ़ प्रखंड (Vishnugarh block) के हद में बकसपुरा पंचायत के न्यू सरस्वती शिशु मंदिर में विद्यालय स्थापना दिवस एवं बसंत पंचमी के अवसर पर मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित कर हर्षोल्लास के पूजा अर्चना की गई। भक्तों में पूजा को लेकर काफी उत्साह देखने को मिला।

इस अवसर पर यहां नन्हे मुन्हे बच्चों द्वारा नृत्य प्रतियोगिता, बाल विवाह, दहेज प्रथा, स्वच्छता अभियान, शिक्षा एवं अन्य कार्यक्रमों को प्रस्तुत कर ग्रामीणों को जागरूक किया गया। साथ ही बेहतर प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।

यहां उदय भारत फाउंडेशन (Uday Bharat Foundation) के कार्यकारिणी सदस्य सुरेश कुमार ने कहा कि हमारे ग्रामीण बच्चों में प्रतिभा की कमी नहीं है। बच्चों को मंच नहीं मिलने से वे अपनी प्रतिभा दिखा नहीं पाते।

सरस्वती पूजा के अवसर पर बच्चों का निःशुल्क नामांकन किया गया। वहीं माता की पूजा अर्चना एवं हवन पूजन की गई। 6 फरवरी की देर शाम मां सरस्वती की नम आंखों से विदाई दी गई।

कार्यक्रम (Program) को सफल बनाने में विद्यालय अध्यक्ष नन्हकू महतो, प्राचार्य मनोरंजन मिश्रा, मुकेश कुमार, जितेंद्र महतो, सुरेश कुमार (उदय भारत फाउंडेशन कार्यकारिणी सदस्य), सोबरन महतो, विकास वर्मा, डॉ महेन्द्र महतो, पिंकी देवी, अनीता महतो, सबिता देवी एवं अन्य लोगों का अहम योगदान रहा।

साथ ही बकसपुरा पंचायत में मां सरस्वती पूजा के अवसर पर देर शाम रखवा, भलूवा, बकसपुरा में भोजपुरिया नाय चलतो के बैनर तले सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

जिनमें छोटे छोटे बच्चों द्वारा खोरठा गानों को बढ़ावा देते हुए बेहतर प्रदर्शन कर लोगों का मन मोह लिए। सामाजिक कार्यकर्ता दामोदर महतो, अभिषेक कुमार, प्रकाश कुमार ने खोरठा भाषा के प्रति बेहतर तरीके से लोगों को बताते हुए, बाहरी भाषा का विरोध करने का ग्रामीणों को जागरूक किया गया।

 200 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *