प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। पेटरवार बीडीओ संतोष कुमार महतो के नेतृत्व में 22 फरवरी को देरशाम प्रखंड के हद में अंगवाली गांव में रात्रि चौपाल का आयोजन किया गया। चौपाल में बड़ी संख्या में ग्रामीण रहिवासी शामिल हुए।
जानकारी के अनुसार अंगवाली के मंडपवारी चौक में स्वीप कार्यक्रम के तहत आसन्न लोकसभा चुनाव को लेकर रात्रि चौपाल का आयोजन किया गया। साथ ही उपस्थित प्रतिनिधियों व ग्रामीणों को साफ सुथरी मतदान से संबंधित वीडियो प्रसारण भी दिखाए गये।
इस अवसर पर उक्त पंचायत के मुखिया धर्मेंद्र कपरदार, उप मुखिया रियाज अहमद, प्रसादी रजवार, विवेक मिश्रा, डॉ मजूमदार, बीएलओ अनिता देवी, उषा देवी, संजू देवी, लेव ऑपरेटर सौरव मिश्रा सहित ग्रामीण तारक मिश्रा, मंटू गोप, नीतीश मिश्रा, प्रदीप ठाकुर आदि ग्रामीणों से बीडीओ महतो ने चौपाल के दौरान एक सही मतदाता की क्या पहचान है प्रश्न किए।
चौपाल में उपस्थित प्रायः सबो ने लोकतंत्र पर पूरी आस्था व विश्वास रखते हुए निष्पक्ष मतदान किए जाने की बात कही। चौपाल में बीडीओ के साथ पंचायत सचिव दामोदर स्वरूप, बरूण ठाकुर, बीपीओ प्रमोद शर्मा, जेई अनुरंजन कुमार, मो. अरसद आदि उपस्थित थे।
203 total views, 1 views today