अंगवाली और खेड़ो में जीएम का ग्रामीणों ने गर्म जोशी से किया स्वागत

ग्रामीणों के सहयोग से जल्द चालू होगा पिछरी और अंगवाली कोलियरी-एम के अग्रवाल

प्रहरी संवाददाता/पेटरवार, फुसरो (बोकारो)। सीसीएल ढोरी क्षेत्र के महाप्रबंधक एमके अग्रवाल (Genral Manager MK Agrawal) ने बोकारो जिला (Bokaro District) के हद में पेटरवार प्रखंड के बंद पड़े अंगवाली कोयला खदान को खोलने को लेकर 26 जुलाई को स्थानीय रैयत-विस्थापितों के साथ बैठक किया। बैठक में बड़ी संख्या में ग्रामीण रहिवासी उपस्थित थे।

इससे पूर्व अंगवाली खदान खोलने की सुगबुगाहट पर जीएम का खेड़ो तथा अंगवाली में गाजे- बाजे और फुल माला के साथ भव्य ग्रामीणों द्वारा भव्य स्वागत किया गया।

अंगवाली पंचायत भवन में आयोजित बैठक में महाप्रबंधक अग्रवाल ने कहा कि अंगवाली तथा पिछरी कोलियरी खोलना प्रबंधन की प्राथमिकता में है। उन्होंने कहा कि पिछरी तथा अंगवाली कोलियरी खुलने से लगभग 15 हजार रहिवासियों को प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा। रैयतों और ग्रामीणों को बिना भेदभाव के हक और अधिकार दिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि खदान खोलने में ग्रामीणों का सकारात्मक सहयोग मिल रहा है। प्रायः सभी ग्रामीण रहिवासी खदान खोलने के पक्ष में है। यहां के 210 एकड़ जमीन में जगह जगह ड्रिलिंग तथा ज्यूलॉजिकल रिपोर्ट तैयार करवा ली गई है। कुछ माह में अगली प्रक्रिया के तहत पर्यावरण क्लीयरेंस सहित अन्य कागजी कार्रवाई करने के बाद खदान खोलने की स्थिति में आ जाएगी।

जीएम अग्रवाल ने कहा कि खदान खोलने से पहले कंपनी के आरआर पॉलिसी (RR Policy) के तहत नौकरी और मुआवजा दिया जाएगा। उन्होंने कहा के देश में ऊर्जा की आवश्यकता है। सभी के सहयोग से कोयला उत्पादन कर हम इसकी भरपाई कर सकते है।

उन्होंने कहा के सीसीएल (CCL) के द्वारा कई कल्याण कार्यों को कार्यरूप दिया जा रहा है। जिसके तहत 48 करोड की लागत से पांच स्कूल क्रमशः अंगवाली, मकोली सहित बीएंडके एरिया में तीन स्कूल का निर्माण किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि जिनका दो एकड़ जमीन है, उनका नियोजन तय है। जिनका कम जमीन है वे प्रति एकड़ 15 हजार की दर से 30 वर्षों तक पैसा ले सकते हैं। वहीं जिनका सिर्फ घर व छोटी जगह है, वैसे प्रभावित रहिवासियों को प्रति वयस्क 5-5 डिसमील जमीन या 3-3 लाख रुपए ले सकते हैं। जीएम के अनुसार कोल इंडिया विस्थापन नीति बेहतरीन है। जल्द ही 200 करोड़ की लागत से स्टेडियम का निर्माण होना है।

मौके पर परियोजना पदाधिकारी कुमार सौरभ, एसओपी प्रतुल कुमार, पूर्व मुखिया गौरीनाथ कपरदार, हिमाचल मिश्रा, महिला मंडल की सोनाली देवी, ललन सोनी, मुकेश मिश्रा, रंजीत महतो, शंभू महतो सहित दर्जनों रहिवासियों ने संबोधित किया।

मौके पर प्रबंधन की ओर से कार्मिक प्रबंधक सुरेश सिंह, सीताराम युईके, स्थानीय रहिवासी दुलाल पाल, बसंत साव, बिगन सोनी, राम बिलास रजवार, सुबल दत्ता, मनोरंजन गोप, देवी दास, सरयु महतो, जगदीश महतो, राजेंद्र महतो, मदन मिश्रा, मनीलाल पाल, लीला देवी, अलिया देवी, बबीता देवी, सुमित्रा देवी, मीना देवी, कुंति देवी, यशोदा देवी सहित सैकड़ो महिला पुरुष मौजूद थे।

 230 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *