सीएम से ग्रामीणों ने स्वास्थ्य केंद्र से पुलिस कैंप हटाने की लगाई गुहार

एस.पी.सक्सेना/रांची(झारखंड)। सरायकेला-खरसावां के हद में पुनिसर गांव (Punisar Village) के ग्रामीण रहिवासियों ने विधायक दशरथ गागराई के नेतृत्व में 11 नवंबर को झारखंड के मुख्यमंत्री (Chief minister) हेमंत सोरेन से मिलकर समस्याओं से अवगत कराया। ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री से गांव के स्वास्थ्य उपकेन्द्र (Health Center) अर्धसैनिक बलों का शिविर हटाने की मांग की।
ग्रामीण प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री को बताया कि पुनिसर स्थित स्वास्थ्य उपकेंद्र को सीआरपीएफ कैम्प में परिवर्तित कर दिया गया है। जिससे स्वास्थ्य सुविधा उन्हें उपलब्ध नहीं हो पा रही है। इलाज के लिए ग्रामीणों को 25 से 30 किलोमीटर जाना पड़ता है। अतः स्वास्थ्य केंद्र से सीआरपीएफ के जवानों को अन्यत्र स्थानांतरित किया जाए। मामले को गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री सोरेन ने विचार करने का भरोसा ग्रामीणों को दिया। मौके पर लखीराम मुंडा, दुर्गाचरण मुंडा, मणिराम मुंडा, प्रदीप सामद, मरियम सांगा आदि उपस्थित थे।

 201 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *