किसी भी तरह का नुकसान पहुंचाना प्रबंधन की मंशा नहीं है-प्रबंधक
प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। सीसीएल बीएंडके (CCL B&K) प्रक्षेत्र के हद में कारो खुली खदान में आने वाली कोयला खदानों में उत्पादन के लिए जो तरीके अपनाए जा रहे हैं उसके कारण आस-पास के गांवों मे रहनेवाले सैकड़ो रहिवासियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
कोलियरी प्रबंधन (Colliery management) इस ओर ध्यान देने की बजाय केवल अपना कोयला उत्पादन करने में लगा हुआ है। ऐसा लगता है कि प्रबंधन को जन समस्याओं से कोई सरोकार नहीं है।
जानकारी के अनुसार 3 जनवरी को हेवी ब्लास्टिंग (Heavy blasting) के कारण कारो बस्ती निवासी अजय गंझू के घर में पत्थर का टुकड़ा आकर गिरा। वहां पर मौजूद किसी के नहीं रहने से बड़ी घटना होने से बची।
जानकारी मिलते ही कारो प्रबंधक जीएन सिंह, सीनियर इंचार्ज माइनिग शंकर कुमार झा घटनास्थल पर पहुंचकर अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि लोगों को किसी भी तरह का नुकसान पहुंचाना प्रबंधन की मंशा नहीं है।
मौके पर केशो महतो, प्रताप सिंह, सोहन लाल मांझी, मेघलाल सिंह, जिबू विश्वकर्मा, अजय गंझू, चंद्रदेव महतो, प्रकाश महतो, सुरेंद्र गंझू, मुन्ना विश्वकर्मा, कामनी देवी, मीना देवी आदि रहिवासी मौजूद थे।
280 total views, 1 views today