फिरोज आलम/जैनामोड़ (बोकारो)। जरीडीह प्रखंड (Jaridih block) के हद में गायछंदा पंचायत के टोला पाथुरिया में उप-स्वास्थ्य केंद्र की बदहाली पर चिंता व्यक्त करते हुए 15 सितंबर को ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया।
जानकारी के अनुसार कोविड 19 के नाम पर पाथुरीया उप-स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत सभी कर्मचारियों को दुसरे अस्पताल में भेज दिया गया है। जिस कारण करीब एक वर्ष से लगातार उक्त उप-स्वास्थ्य केंद्र पूर्ण रूप से बंद पड़ा हुआ है।
जबकि इस दौरान उप स्वास्थ्य केंद्र के नाम पर सरकारी पहल पर ही कैमरा सेट व् विभिन्न प्रकार के चिकित्सा उपकरण आबंटित किए गए हैं। ग्रामीण रहिवासियों के अनुसार अधिकारियों के उपेक्षा के कारण उक्त केंद्र में अबतक शिविर नहीं लगाया गया है। जबकि सरकारी स्तर पर कागजों में लगातार अस्पाताल पूर्ण रूप से संचालित होने की सूचना दी गई है।
इस प्रकरण के साथ ही साथ बताया जाता है कि उक्त केंद्र के लिए विभिन्न आबंटित सामानों को जैनामोड़ स्थित रेफरल अस्पताल प्रभारी के द्वारा दुसरे अस्पताल ले जाने का प्रयास किया जा रहा था। इसकी जानकारी पाथुरीया की ग्रामीणों को होने के बाद सभी एकजुट होकर कांग्रेस संगठन किसान मोर्चा के वरीय नेता नन्दलाल चटर्जी के नेतृत्व में वर्षों से लगातार बंद पड़े अस्पाताल को पूर्ण सुसज्जित रूप से खोले जाने की मांग की जाने लगी।
ग्रामीणों की एकजुटता को देखते हुए सामानों को लेने आये अस्पाताल कर्मचारी भाग गये। इस प्रकरण की जांच कराने की मांग प्रशासन से ग्रामीणों ने किया है। मौके पर वाहीद अंसारी, वकील अंसारी, शुभम बनर्जी, भोलानाथ चटर्जी, सुभाषचन्द्र चटर्जी, सुमंत प्रमाणिक, उत्तम देव, गरीमा, राजनीति बाउरी, संतोष कुमार चटर्जी आदि भारी संख्या में ग्रामीण रहिवासी लगातार यहां डटे थे।
427 total views, 1 views today