प्रहरी संवाददाता/बगोदर (गिरिडीह)। गिरिडीह जिला के हद में बगोदर थाना क्षेत्र के दोंदलो में दशवीं कक्षा के छात्र 16 वर्षीय राकेश कुमार के आत्मा हत्या मामले में नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर 9 नवंबर को बगोदर पुलिस के खिलाफ जन आक्रोश मार्च निकाला गया।
बगोदर बचाव संघर्ष समिति व दोंदलो के ग्रामीणो के बैनर तले बगोदर बाजार मे पुलिस के खिलाफ जन आक्रोश मार्च निकाला गया। आक्रोश मार्च बगोदर स्टेडियम से निकल कर पूरे बगोदर बाजार का भ्रमण कर स्थानीय बस पडाव पहुंचा। जहां नुक्कड़ सभा की गई। मार्च मे शामिल रहिवासियों ने राकेश कुमार को न्याय दो, राकेश कुमार के हत्यारो को गिरफ्तार करो आदि नारे लगा रहे थे।
इस दौरान वाक्ताओ ने कहा कि नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी न कर बगोदर पुलिस आरोपियों को संरक्षण दे रही है। सभा की अध्यक्षता स्थानीय मुखिया तुलसी महतो जबकि संचालन प्रवीण महतो ने किया।
सभा के बाद बगोदर बीडीओ को आवेदन देकर मृतक छात्र के आश्रित को नौकरी व एक करोड़ रूपये मुआवजे राशि देने की मांग की है। बताते चले कि, बीते 27 अक्तूबर को बगोदर स्थित नेहरू पब्लिक स्कूल प्रबंधक के द्वारा दसवीं कक्षा के छात्र राकेश कुमार को स्कूल मे बच्चों के सामने डाट फाटकर, मारपीट कर प्रताड़ीत किया गया था।
जिसके बाद छात्र ने घर मे आकर फांसी लगाकर आत्मा हत्या कर लिया था। मामले को लेकर मृतक छात्र के पिता लोचन महतो ने स्कूल प्रबंधक नागेशवर महतो व उसके भाई के खिलाफ मामला दर्ज कराया था।
मौके पर विश्वनाथ साव, भीखी राम पासवान, डेगलाल महतो, मुमताज अंसारी, देवन्ति देवी, आरती देवी, पुजा कुमारी, सुमन लाता, मंजू देवी, जागेशवरी कुमारी, नागेशवरी कुमारी, डुगनी देवी, खेमिया देवी, अनिश कुमार, मंटु कुमार, संतोष कुमार, छोटी कुमार, संदीप कुमार महतो, पंकज कुमार महतो समेत दर्जनों रहिवासी शामिल थे।
K
191 total views, 2 views today