कोरापुट में सड़क न होने के कारण ग्रामीणों ने दी चुनाव बहिष्कार की धमकी

पीयूष पांडेय/बड़बिल (ओडिशा)। ओडिशा प्रांत के जयपुर स्थित बोरीगुम्मा ब्लॉक में बीजापुर पंचायत के अंतर्गत स्थित कोरापुट के अंबाडागुडा गांव के रहिवासियों ने अपने गांव को ब्लॉक मुख्यालय से जोड़ने वाली बारहमासी सड़क की कमी के कारण आगामी चुनावों का बहिष्कार करने की धमकी दी है।

जानकारी के अनुसार कोटपाड़ विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले लगभग 200 आदिवासी परिवार, जिनमें लगभग 400 मतदाता हैं, वे अंबाडागुडा में रहते हैं। हालांकि, उचित सड़क की कमी विशेष रूप से चिकिमा से अंबाडागुडा तक 5 किलोमीटर की दूरी, दैनिक गतिविधियों और सामाजिक-आर्थिक विकास के लिए चुनौतियां पेश करती रही है।

स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा ब्लॉक और जिला स्तर के अधिकारियों से बार-बार अपील करने के बावजूद ग्रामीणों की दलीलों का कथित तौर पर कोई जवाब नहीं मिला है। सड़क की कमी के कारण आपात स्थिति के दौरान उन्हें चिकित्सा कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। सड़क की खराब स्थिति के कारण एम्बुलेंस सेवा गांव तक नहीं पहुंच पाती है।

बताया जाता है कि पिछले चुनावों के दौरान राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों द्वारा चुनाव बाद इस मुद्दे को हल करने के पिछले आश्वासन अबतक पूरे नहीं हुए हैं, जिससे ग्रामीणों को आगामी चुनावों का बहिष्कार करने पर विचार करना पड़ रहा है।

इस बीच, ग्रामीणों ने एकजुट होकर विरोध में मतदान का बहिष्कार करने और अपनी मांग पूरी होने तक किसी भी राजनीतिक दल के नेता को मतदान में शामिल न होने देने का फैसला किया है। अंबाडागुडा रहिवासी सुभाष गदाबा ने निराशा व्यक्त करते हुए कहा कि हमारे पास सड़क नहीं है, इसलिए हम सभी ने मतदान न करने का फैसला किया है।

कहा कि जब तक हमारी मांग पूरी नहीं हो जाती, हम उम्मीदवारों को अपने गांव में प्रचार करने की अनुमति नहीं देंगे। एक अन्य ग्रामीण गुरु गदाबा ने भी इसी तरह की भावनाओं को दोहराया।

उसने सड़क और पानी जैसी बुनियादी सुविधाओं के लिए लंबे समय से चल रहे संघर्ष पर जोर दिया, जिसका प्रशासन द्वारा अबतक समाधान नहीं किया गया है। उन्होंने आरोप लगाया तथा कहा कि हम सड़क, पानी जैसी बुनियादी सुविधाओं के लिए सालों से तड़प रहे है। बावजूद इसके प्रशासन द्वारा इसका समाधान नहीं किया जा रहा है। इस मामले में क्षेत्र के प्रशासनिक पदाधिकारी अबतक मौन साधे हैं।

 149 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *