जल समस्या समाधान के लिए ग्रामीणो ने पूर्व विधायक को सौंपा ज्ञापन

प्रहरी संवाददाता/गोमियां (बोकारो)। गोमियां प्रखंड (Gomian block) के हद में पलिहारी गुरुडीह पंचायत में झामुमो नेता अमित पासवान के आवास के शमक्ष 10 जुलाई को गोमियां के पूर्व विधायक सह झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता योगेंद्र प्रसाद को पेयजल समस्या को लेकर समस्या समाधान कराने की मांग की।

इस अवसर पर क्षेत्र के पलिहारी गुरुडीह, गोमियां, खंभरा, ससबेडा पूर्वी, स्वांग दक्षिणी पंचायत के मुखिया एवं ग्रामीणों द्वारा क्षेत्र में व्याप्त पेयजल की समस्या को लेकर ग्रामीणों के संयुक्त हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन पूर्व विधायक को सौंपा गया।

ज्ञापन में कहा गया है कि पलिहारी गुरुडीह, गोमियां, ससबेड़ा पूर्वी पंचायत के गांवों में वर्षों से पेयजल की समस्या बरकरार है। गर्मी के दिनों में ग्रामीण पेयजल की समस्या से जूझने को विवश रहते हैं। ज्ञापन में कहा गया है कि तत्कालीन संयुक्त बिहार सरकार द्वारा बीते लगभग 50 वर्ष पूर्व कोनार नदी से पेयजलापूर्ति परियोजना का निर्माण किया गया था, जो उस समय के आबादी के अनुसार निर्माण हुआ था।

आज परिस्थिति बदल गया है। बढ़ते पेयजल की संकट को देखते हुए एक दूसरी परियोजना वर्ष 2006 में इस इलाके के उत्तर में स्थित बोकारो नदी से निर्माण किया गया। किंतु गर्मी के दिनों में नदी सूख जाने के कारण रहिवासियों को पेयजल की काफी किल्लत होती है।

कहा गया है कि आबादी बढ़ने एवं क्षेत्र विस्तार होने के कारण वर्तमान समय में क्रमवार तरीके से 10-15 दिनों में एक बार हीं पानी का सप्लाई किया जाता है। ज्ञापन में कहा गया है कि वर्तमान स्थिति पर गंभीरता से विचार करते हुए वर्ष 2006 के नियमित योजना से उसकी क्षमतानुसार नजदीक के गांव मोहल्ले एवं सीमित क्षेत्र तक पेयजलापूर्ति कर बाकी क्षेत्र पलिहारी गुरुडीह, गोमियां एवं ससबेडा पूर्वी पंचायतों के गांव में डिस्टिक मिनिरल फाऊंडेशन ट्रस्ट (डीएमएफटी) द्वारा कोनार नदी से पेयजल योजना की स्वीकृति प्रदान की जाए।

ज्ञापन की प्रति मंत्री पेयजल एवं स्वच्छता विभाग झारखंड सरकार, बोकारो जिला उपायुक्त एवं कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता विभाग तेनुघाट को दिया गया है।

मौके पर पलिहारी गुरुडीह पंचायत की मुखिया ललिता देवी, गोमियां पंचायत की मुखिया गीता देवी, ससबेड़ा पूर्वी पंचायत की मुखिया शांति देवी, स्वांग दक्षिणी पंचायत के मुखिया धनंजय सिंह, बोकारो जिला तैलीक कल्याण समिति के महासचिव दुलाल साव, पूर्व मुखिया बंटी उरांव, शंकर पासवान, झामुमो नेता अमित पासवान, द्वारिका रवानी, कार्तिक पासवान, ललन केवट, बाबू चंद बेसरा, ओम किंकर, उमेश यादव, मो. गोहर आदि उपस्थित थे।

 208 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *