परियोजना प्रधान ने दिए जांच के आदेश
राजेश कुमार/बोकारो थर्मल (बोकारो)। नूरीनगर बोकारो थर्मल के समीप बने डीवीसी की एस पौंड से ठिकेदार द्वारा निकाले जा रहे सेनोस्फेयर का निकासी कार्य को स्थानीय ग्रामीणों ने बन्द करवा दिया है। शिकायत के बाद परियोजना प्रधान ने जांच के आदेश दिए है।
नूरीनगर के ग्रामीण सरताज अंसारी सहित अन्य ग्रामीणों का कहना है कि डीवीसी की एस पौंड से अवैध तरीका से सेनोस्फेयर की निकासी कर कालाबाजारी किया जा रहा है। जिससे डीवीसी को लाखों रुपया राजस्व का चुना लग रहा है। जिसे जांच कर रोकने के प्रति डीवीसी के अधिकारी भी गंभीर नहीं है।
इस सम्बन्ध में डीवीसी बोकारो थर्मल के वरीय महाप्रबंधक सह परियोजना प्रधान सुनील कुमार अरजरिया ने कहा कि फ़िलहाल उन्हें इसकी जानकारी नहीं है। उन्होंने कनीय अधिकारियों से बात कर मामले की जांच करवाने की बात कही।
बता दे कि, बोकारो थर्मल पावर प्लांट से पानी युक्त छाई को डीवीसी एस पौंड में जमा किया जाता है। जिससे निकलने वाले फेन को सेनोस्फेयर कहते है। जिसे डीवीसी निविदा के जरिए निकालने का कार्य आदेश देती है, परंतु निविदा खत्म होने के बावजूद आपसी मिलीभगत से सेनोस्फेयर की कलाबाजारी जारी रहता है।
जिस पर रोक लगाने की मांग ग्रामीण कर रहे है। साथ ही सेनोस्फेयर का निकासी कार्य में लगे मजदूरों को भी सुरक्षा से संबंधित कोई सामान नहीं दिया जाता है, जिससे मजदूरों का पौंड में डूबने का खतरा लगातार बना रहता है। संबंधित ठिकेदार ने कहा कि डीवीसी निविदा में कुछ रुपया बकाया था जिसका भुगतान कर दिया जा रहा है।
50 total views, 1 views today