सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ ग्रामीणों को मिले-जिप उपाध्यक्ष

शिविर में 1458 आवेदन में 1200 का ऑन द स्पाॅट निष्पादन

रंजन वर्मा/कसमार (बोकारो)। झारखंड सरकार की महत्वाकांक्षी योजना आपकी योजना, आपकी सरका, आपके द्वार कार्यक्रम के तहत कसमार प्रखंड के हद में मुरहुलसुदी पंचायत सचिवालय परिसर में 24 नवंबर को शिविर का आयोजन किया गया। शिविर नोडल पदाधिकारी सह जिला कल्याण पदाधिकारी मनीषा वत्स की देखरेख में शिविर सम्पन्न हुआ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बोकारो के जिला परिषद उपाध्यक्ष बबीता कुमारी, विशिष्ट अतिथि कसमार प्रखंड प्रमुख नियोति कुमारी, बीस सूत्री अध्यक्ष दिलीप हेंब्रम, पूर्व जिप सदस्य विमल जयसवाल, मुखिया सरिता देवी, उप मुखिया उमा देवी, पंसस हेमंती देवी केआदि।

अलावे बीडीओ अनिल कुमार, सीओ सुरेश कुमार सिन्हा, कसमार सीएचसी प्रभारी डाॅ बीपी गुप्ता, डाॅ संतोष महतो, कसमार टीबीओ डाॅ श्वेच्छा अखौरी, पंचायत सेवक भगतू तूरी, रोजगार सेवक दशरथ बेदिया मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

आयोजित शिविर के मुख्य अतिथि जिप उपाध्यक्ष बबीता कुमारी ने कहा कि जनसमस्याओं को सुनने व उसके समाधान की दिशा में पहल करना ही आयोजित कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि जनता और अधिकारियों के बीच तालमेल बेहद जरूरी है। अधिकारी जनता की समस्याओं को गंभीरता से ले और ऑन द स्पाॅट निष्पादन करने का भरपूर प्रयास हो।

कहा कि जब सरकार जन कल्याणकारी योजनाएं चला रही है। जनता को ज्यादा से ज्यादा लाभ मिल सके, इसके लिए अधिकारी को पहल करने की जरूरत है। विशिष्ट अतिथि प्रमुख नियोति कुमारी ने कहा कि समस्याएं तो अनेक है, इसलिए सभी समस्याओं का निराकरण तुरंत संभव नहीं है। मगर ऐसी भी कोई समस्या नहीं है जिसका समाधान नामुमकिन है। उन्होंने कहा कि समस्या जिस स्तर की होगी, उसी स्तर पर ऑन द स्पाॅट समाधान किया जाए।

आयोजित शिविर मे 1458 प्राप्त आवेदनों में 1200 आवेदन का ऑन द स्पाॅट ऑन निराकरण किया गया। शिविर में अबुआ आवास के 300, स्वास्थ्य विभाग द्वारा 325 मरीजों की स्वास्थ्य जांच, जेएसएलपीएस के 300 आवेदन, अंचल सम्बंधी 15 आवेदन, आपूर्ति संबंधी 25, मनरेगा संबंधी 50 जाॅब कार्ड व 20 बिरसा सिंचाई कूप स्वीकृति प्रमाण पत्र का वितरण किया गया।

वहीं शिविर में सावित्रीबाई फुले योजना का 67, श्रमिक निबंधन से संबंधित 15, 15वें वित्त योजना का 39, शिक्षा संबंधी 28, कृषि लोन के लिए केसीसी आवेदन 35, वन विभाग से संबंधित 25, बाल विकास परियोजना में सावित्रीबाई और मातृ वंदना का 67, पशुपालन विभाग का 27, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग का 19, विद्युत विभाग का 07 आवेदन प्राप्त किया गया।

शिविर में जेएसएलपीएस के द्वारा 91 समूहों के बीच 91 लाख रूपए का चैक का वितरण किया गया। सामाजिक सुरक्षा पेंशन के 32, आधार कार्ड सुधार के 35, जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र के 70, रोजगार श्रृजन के 06 आवेदन समेत कई अन्य विभागों का सैकड़ो आवेदन का ऑन स्पॉट निष्पादन किया गया।

मौके पर उपरोक्त के अलावा मुखिया प्रतिनिधि मनोज महतो, अनुज कुमार पाल, किशोर कांत, जेएमएम नेता सिकंदर कपरदार, प्रखंड बीस सूत्री के कुलदीप करमाली, सुरेन्द्र महतो, बीपीओ डाॅ ललिता कुमारी, सभी जेई, महेंद्र पाहन तथा सभी ऑपरेटर समेत कई विभाग के पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित थे।

 154 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *