फिरोज आलम/जैनामोड़ (बोकारो)। जरिडीह प्रखंड (Jaridih block) के हद में बाराडीह पंचायत के टोला बड़कावन में ग्रामीणों के काफी दिनों से मांग के बाद बेरमो विधायक कुमार जयमंगल सिंह के पहल पर डीप बोरिंग कराया गया।
इस ग्रामीण क्षेत्र में आजादी के बाद डीप बोरिंग का लाभ ग्रामीणों को नहीं मिल पाया था। पहली बार डीप बोरिंग लगाते ही ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ गई।
जानकारी के अनुसार 3 सितंबर को बोरिंग का काम शुरू होते ही ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गया। क्षेत्र में काम कराने का नेतृत्व जरीडीह प्रखंड अल्पसंख्यक समुदाय के अध्यक्ष अकबर अंसारी ने करते हुए कहा कि बेरमो विधायक द्वारा एक बड़ा ही सराहनीय कार्य किया गया है।
उन्होंने कहा कि आजादी के बाद पहली बार यहां के रहिवासियों को डीप बोरिंग का पानी पीने का मौका मिलेगा। ग्रामीणों के मुताबिक यहां जल्द ही पीसीसी पथ भी बनाए जाने की मांग की गई थी।
इसके निर्माण के लिए विधायक (MLA) कुमार जयमंगल सिंह को अवगत करा दिया गया है। मौके पर ग्रामीणों के साथ असगर अंसारी, गुलाम दुर्रानी आदि उपस्थित थे।
172 total views, 1 views today