फिरोज आलम/जैनामोड़ (बोकारो)। पेटरवार थाना (Petarvar police station) के हद में बारकेन्दुआ में ग्रामीणों के काफी विरोध किये जाने के बाद भी बेरमो के ठीकेदार बीकेबी कंपनी के द्वारा जबरन प्रशासन की धौंस दिखाकर छाई गिराया जाने का काम किया जा रहा था।
उक्त मामले को लेकर करीब तीन महीने से बीकेबी कंपनी के अधिकारी पांडेय के साथ साथ अन्य पदाधिकारी ग्रामीणों के साथ छलावा कर जबरन पूर्व में बने खदान को भरने के लिए प्रयास कर रहें हैं। ग्रामीणों ने 24 अगस्त को उक्त कंपनी द्वारा छाई गिराने का जमकर विरोध किया।
इस संबंध में क्षेत्र के दर्जनों ग्रामीण रहिवासियों ने कहा कि उक्त खदान को दिलीप बिल्डकॉन कंपनी के द्वारा रैयत से अनुमति लेकर पत्थर तोड़ने के लिए खदान का निर्माण किया गया है। निर्माण के बाद दिलिप बिल्ड़कॉन के द्वारा खदान से पत्थर निकाल कर खुला छोड़ दिया गया।
उक्त खदान के पानी से ग्रामीण बड़ी संख्या में घरेलू काम को करते हैं। इसके आलावा इस पानी से खेत में पटवन का काम करते हैं। आने वाले समय में यहां के लोग तालाब हब बनाकर कृषि युक्त क्षेत्र में खेती का काम करेंगे।
इस बातको लेकर जबरन छाई गिराने के लिए ग्रामीणों ने कंपनी के कर्मचारियों का विरोध किया है। ग्रामीणों के अनुसार यहां छाई गिराने के नाम पर बड़ी राजनीति की जा रही है। इस गंदी राजनीति को बंद करने का मांग करते हुए उन्होंने इसका वीरोध किया है।
159 total views, 1 views today