प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में सीसीएल बीएंडके प्रक्षेत्र के कारो परियोजना में प्रबंधन द्वारा जबरन माइंस विस्तार किए जाने का 11 दिसंबर को विरोध स्थानीय ग्रामीण रहिवासियों ने किया। इस दौरान उपस्थित बेरमो थाना की पुलिस एवं सीआईएसएफ सहित प्रबंधन के साथ ग्रामीणों की तू तू मैं मैं भी हुई।
बताया जाता है कि विरोध के क्रम में ग्रामीणों द्वारा प्रबंधन एवं सीआईएसएफ के पुरूष जवानों द्वारा महिलाओं के साथ बदसलूकी करने एवं मारपीट करने का आरोप लगाया। इस घटना के बाद उग्र ग्रामीणों ने ट्रांसपोर्टिंग कार्य भी बाधित कर दिया और परियोजना के मुख्य द्वार के समीप धरना पर बैठ गए।
इस संबंध में आंदोलनरत ग्रामीणों ने कहा कि प्रबंधन पहले हम लोगों को सुरक्षित स्थान पर बसाएं, इसके बाद परियोजना का विस्तार करें। ग्रामीण रहिवासियों ने कहा कि घर के बगल में माइंस संचालित किया जा रहा है। यहां ब्लास्टिंग करने से घरों में दरार उत्पन्न हो गई है।
साथ ही प्रदूषण से हम लोगों का जीना मुहाल हो गया है। ग्रामीणों ने कहा कि प्रबंधन हम लोगों को एकमुश्त जगह जमीन देकर रहने को आशियाना दे, तभी प्रबंधन अपना कार्य आगे बढ़ाएं।
ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा कि विगत 3 दिनों से प्रबंधन लगातार प्रशासन के बल पर परियोजना विस्तार के लिए घर के समीप ड्रिल करने का कार्य कर रही है। जिसका लगातार विरोध किया जा रहा है। इस दौरान प्रबंधन के इशारे पर सीआईएसएफ द्वारा हम ग्रामीणों के साथ बदसलूकी की जा रही है। इसे अब और बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
176 total views, 1 views today