प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में पेटरवार वन क्षेत्र के कई पंचायत क्षेत्र के वनों में जंगली हाथियों के झुंड के विचरण से रहिवासियों में दहशत देखा जा रहा है। हाथियों के विचरण करने व धान तथा अन्य फसलों को नुकसान किए जाने संबंधी समाचार नित्य मिल रहे हैं, जिससे ग्रामीण काफी भयभीत हैं।
जानकारी के अनुसार 18 दिसंबर की शाम पेटरवार प्रखंड के हद में अंगवाली उत्तरी पंचायत के मुखिया धर्मेंद्र कपरदार को किसी ने खबर दिया कि दिन में हाथी के झुंड को मायापुर, चाटूगढ़ा,चांदो के बसेरिया की जंगल क्षेत्र में देखा गया है। मुखिया धर्मेंद्र ने खबर के आलोक में आम राहगीरों एवं पंचायत के ग्रामीणों को पूरी तरह सतर्क रहने की अपील की है।
197 total views, 1 views today