ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। पेटरवार प्रखंड (Petarvar block) के हद में छपरगढ़ा गांव में बीते 9 मई की रात अचानक अपराधियों ने फायरिंग की घटना को अंजाम दिया। घटना तेनुघाट के पास के छपरगढ़ा की है। अपराधियों द्वारा गावं में फायरिंग की घटना से ग्रामीणों में दहशत देखा जा रहा है।
जानकारी के अनुसार पांच की संख्या में आये अपराधियों ने ग्रामीणों को देख कर पांच राउंड फायरिंग की और भाग निकले। ग्रामीणों ने जल्द ही इसकी सूचना पुलिस को दी।
बताया जाता है कि सूचना मिलने के बाद पुलिस ने घेराबंदी की तो अपराधी बोलेरो छोड़ भाग निकले। ग्रामीणों ने बताया कि रात को करीब चार-पांच की संख्या में अपराधी दामोदर नदी की ओर से गांव में घुसे। अपराधियों को देख कर कुत्ते भौंकने लगे। आवाज सुनकर निवर्तमान जिला परिषद सदस्य उस्मान अंसारी (Asman Ansari) ने देखा कि चार-पांच लोग उसके घर के बाहर खड़े हैं। जब उन्होंने पूछा तो अपराधियों ने उन्हें नीचे उतरने पर देख लेने की धमकी दिया। उनकी बातों से उस्मान को शक हुआ। उन्होंने ग्रामीणों को आवाज देते हुए मदद की गुहार लगायी। शोर सुनकर अपराधियों का मनोबल टूटने लगा और सभी अपराधी भागने लगे। ग्रामीणों ने उनका पीछा किया तो अपराधियों ने फायरिंग करना शुरू कर दिया। इसकी सूचना जिप सदस्य अंसारी ने तत्काल बेरमो एसडीपीओ को दी। एसडीपीओ सतीश चंद्र झा ने आसपास के सभी थाना को अलर्ट कर अपराधियों की घेराबंदी की। तेनुघाट, कथारा, गोमियां और ललपनियाँ थानों की पुलिस सक्रिय हो गयी। चारों ओर से घिरते देख अपराधी होसिर पेट्रोल पंप के पास बोलेरो छोड़कर भाग गये। तेनुघाट ओपी प्रभारी केशव चौधरी ने बताया कि बोलेरो को जब्त कर लिया गया है। बोलेरो का जो नंबर लगा हुआ है वह मोटरसाइकिल का बताया जा रहा है। गाड़ी की जांच की जा रही है। वहीं छपरगढा नदी किनारे से पांच खोखा बरामद किया गया है। पुलिस की छानबीन जारी है।
240 total views, 1 views today