प्रोजेक्ट का विरोध करनेवालो पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी-अंचलाधिकारी
सिद्धार्थ पांडेय/जमशेदपुर (झारखंड)। पश्चिमी सिंहभूम जिला के हद में नुईया गांव में जिला उपायुक्त (District Deputy Commissioner) के आदेशानुसार दोना पत्तल प्रोजेक्ट के लिए जमीन मापी की गई। जिसको लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने विरोध जताया।
ग्रामीणों ने इस संबंध में कहा कि गांव में दोना पत्तल लगाने का प्रोजेक्ट के लिए जमीन नहीं दी जाएगी। इसको लेकर 18 दिसंबर को ग्रामीणों ने नुईया गांव के उलुगुसू टोला में कोल्हान सेक्रेटरी दीपक चाम्पिया की अध्यक्षता में बैठक की।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए चाम्पिया ने कहा कि जिला स्तर से नुईया गांव में जंगल से सूखे पत्तों से दोना पत्तल बनाने का प्रोजेक्ट लगाया जा रहा है। जिसके लिए नोवामुंडी अंचल के तहत जमीन के लिए चिन्हित किया गया है।
जिसका खाता क्रमांक-02, प्लॉट क्रमांक-543 की जमीन में सरकारी अधिकारी से लगने वाला दोना पत्तल बनाने की प्रोजेक्ट का सभी ग्रामीण इसका विरोध करते हैं।
इस संबंध में नोवामुंडी के अंचलाधिकारी सुनील चंद्रा का कहना है कि नुईया गांव में जिस जमीन पर दोना पत्तल बनाने का प्रोजेक्ट लगाया जा रहा है वह एक सरकारी जमीन है। ग्रामीणों के द्वारा विरोध जताना बेबुनियाद है। अगर गांव के ग्रामीण विरोध जताते हैं या उक्त जमीन पर दोना पत्तल प्रोजेक्ट का विरोध करने पर उन ग्रामीणों के ऊपर कड़ाई से कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
उक्त जमीन पर प्रोजेक्ट लगने से वहां के ग्रामीणों को बेरोजगारी की समस्या से निजात मिलेगी। उन्हें रोजगार मुहैया होगा। परंतु ग्रामीणों के इस रवैया से मजबूरन उन पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
विरोध जताने वालो में सोमनाथ चाम्पिया, डेमका बोदरा, उरसु चाम्पिया, गणेश बोयपाय, डोलो बोदरा, निर्मल चाम्पिया, माधव पूर्ति, डेमका होनहागा, डुका बोदरा, अजय मेलगांदी, अजय बोदरा, विमला बोदरा, सावित्री बोदरा सहित अन्य मौजूद थे।
151 total views, 1 views today