चाहरदिवारी निर्माण के खिलाफ ग्रामीणों ने खोला मोर्चा

न्यायलय व प्रशासन को गुमराह करने का आरोप

राजेश कुमार/बोकारो थर्मल (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में बेरमो प्रखंड के शिव मंदिर कथारा के समीप बोडिया बस्ती मार्ग से सटे भूमि पर बन रहे चाहरदिवारी निर्माण कार्य के खिलाफ ग्रामीण रहिवासियों ने मोर्चा खोल दिया है। इसे लेकर 3 दिसंबर को सैकड़ो रहिवासियों द्वारा उक्त स्थल के समीप जोरदार प्रदर्शन किया गया।

जानकारी के अनुसार बोडिया बस्ती मार्ग से सटे स्थित मकान के मालिक मंजर हुसैन द्वारा न्यायलय से डिग्री मिलने के बाद नाजिर की उपस्थिति मे दखलदीहानी के बाद मोड़ से सटे पूर्व में यहां स्थित एक दुकान को तोड़ दिया गया था। बाद में वहां चाहरदिवारी बनाने के लिए न्यायलय से प्राप्त आदेश के अनुसार प्रशासन द्वारा चाहरदिवारी बनाने के लिए समय निर्धारित किया गया है।

जिसकी जानकारी बोडिया बस्ती के ग्रामीणों को लगते ही रहिवासी 3 दिसंबर को आवेदक मंजर पर न्यायलय व पुलिस प्रशासन को गुमराह कर डिग्री से अधिक जमीन जबरन कब्जा करने का आरोप लगाया है। इसे लेकर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया। साथ ही ग्रामीणों ने सड़क किनारे चाहरदीवारी देने के पूर्व न्यायलय द्वारा जो जमीन की डिग्री हुई है उक्त पूरी जमीन की मापी कराने की मांग प्रशासन से की है।

बोडिया के ग्रामीण रहिवासी घनश्याम महतो, रंजीत विश्वकर्मा, परमेश्वर महतो, धर्मनाथ महतो, गोपी यादव, राजेश महतो, रामनाथ महतो, अर्जुन महतो, नागेश्वर महतो, बरियार महतो, भागवत तुरी, सचिन तुरी, संतोष तुरी, बबलू तुरी, कालेश्वर यादव, अरुण कुमार, विकास यादव, विक्की यादव, बसंत कुमार महतो, बबनी यादव, सुगन यादव आदि ने कहा कि आवेदक सड़क किनारे जिस जमीन पर चाहरदिवारी देने जा रहा है, वहां उनके पूर्वजों के समय से धार्मिक अनुष्ठान बरद खूंटा, शादी विवाह सहित अन्य आयोजन किया जाता रहा है। कहा गया कि आवेदक को न्यायालय द्वारा जितनी जमीन की डिग्री है, उससे अधिक दूसरी जमीन पर भी कब्जा करना चाह रहा है, जो सरासर गलत है। कहा गया कि ग्रामीण रहिवासी न्यायालय के आदेश का सम्मान करते हैं, लेकिन आवेदक द्वारा न्यायालय को गुमराह किया जा रहा है। रहिवासियों ने मांग की है कि जिस जमीन का डिग्री मिला है केवल उसका मापी किया जाय।

रहिवासियों के अनुसार ग्रामीण द्वारा पूर्व में आवेदक के खिलाफ न्यायलय के शरण मे जाकर मुकदमा दायर किया गया है, जो लंबित है। न्यायालय के फैसले का इंतजार किया जा रहा है। ग्रामीणों ने बेरमो के अनुमंडल पदाधिकारी सहित बोकारो थर्मल थाना प्रभारी से आग्रह किया है कि चाहरदिवारी निर्माण के पूर्व वास्तविक भूमि की मापी की जाय, अन्यथा ग्रामीण विरोध करेंगे। साथ हीं इसके खिलाफ न्यायालय का दरवाजा भी खटखटाया जायेगा।

कहा गया कि चाहरदिवारी निर्माण की सूचना के बाद रहिवासी अपनी धार्मिक अनुष्ठान को लेकर काफ़ी चिंतित हैं तथा न्यायालय की शरण में जाने की तैयारी कर रहे है। इस संदर्भ मे आवेदक मंजर हुसैन से संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन संपर्क नहीं हो सका।

 47 total views,  47 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *