प्रहरी संवाददाता/तेनुघाट (बोकारो)। नालसा एवं झालसा निर्देशित आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत तथा प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार प्रदीप कुमार श्रीवास्तव (Pradeep Kumar Srivastava) के निर्देश पर 9 अक्टूबर को विधिक जागरूकता हेतु मोबाइल वैन के साथ ग्रामीणों को कानूनी जागरूकता दी।
बताते चलें कि विधिक सेवा प्राधिकार, तेनुघाट के पैनल अधिवक्ताओ एवं पैरालीगल वालंटियर द्वारा जिले के सभी पंचायतों के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में घूम-घूमकर नागरिकों को संविधान द्वारा उनको प्रदत्त कानूनी सहायता एवं उनको पाने के तरीके, मूल अधिकारों सहित अन्य अधिकार, कर्तव्य, नालसा एवं झालसा द्वारा उनकी सहायता हेतु प्रायोजित विभिन्न योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी जाएगी।
उक्त जानकारी बेरमो अनुमंडल विधिक सेवा प्राधिकार समिति के सचिव सह एसडीजेएम दीपक कुमार साहू ने बताया कि यह कार्यक्रम 14 नवंबर तक चलाया जाएगा।
जिसमें आज पैनल अधिवक्ता निरंजन महतो एवं पारा लीगल वालंटियर महावीर महतो द्वारा कसमार प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के विभिन्न क्षेत्रों में मोबाइल वैन के साथ घर-घर घूम कर नागरिकों को कानूनी सहायता से सम्बंधित विस्तृत जानकारी दी गई एवं प्रचार पर्ची का वितरण किया गया।
इस अवसर पर उपस्थित ग्रामीण रहिवासियों क्क बताया गया कि अनुमंडल के विभिन्न्न प्रखंडों में विधिक जागरूकता शिविर का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमें वक्ताओं द्वारा कानूनी जानकारी दी जाएगी। जागरूकता शिविरों में न्यायिक पदाधिकारी गण, अधिवक्ता गण एवं एवं पारा लीगल वालंटियर उपस्थित रहेंगे।
लगातार 14 फरवरी तक अनुमंडल के कसमार, पेटरवार, गोमियां, बेरमो, नावाडीह सहीत सभी प्रखंडों में गांव गांव जाकर लोगों को कानूनी जानकारी दी जाएगी।
जिसमें पैनल अधिवक्ता सुभाष कटरियार, शारदा देवी, रितेश कुमार जयसवाल, इम्तियाज आलम, शैलेश कुमार सिन्हा, विनोद कुमार गुप्ता, मो शब्बीर, सुजीत कुमार जयसवाल, मनोज कुमार चौबे, बैजनाथ शर्मा, कृष्ण पाल ठाकुर, चंद्रशेखर प्रसाद सिंह, प्रशांत पाल, कौशल कुमार आदि मौजूद रहेंगे।
वही पीएलवी के ज्योति माला सिन्हा, जुबेदा खातून, विष्णु कुमार मिश्रा, काजल कुमार आदि मौजूद रहेंगे। सचिव साहू ने बताया कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा चलाई जा रही 10 जन कल्याणकारी परियोजनाओं का लाभ दिलाने हेतु ज्यादा से ज्यादा गरीब, लाचार, वंचित जनमानस तक पहुंचने का लक्ष्य अनुमंडल विधिक सेवा प्राधिकार समिति का है।
जिससे पिछले पायदान पर बैठे ग्रामीण जनता को सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सुगमता से पहुंचाया जा सके। साथ ही सुलभ एवं त्वरित न्याय दिलाने हेतु जिला विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा मधस्तता, लोक अदालत, स्थाई लोक अदालत की मदद से न्यायालयों में सालों से लंबित मामलों का सुलह- समझौता कराकर वादों का निपटारा कराने में अहम भूमिका अदा किया जा रहा है।
अनुमंडल के सभी प्रखंड में कार्यरत पीएलवी को यह कहा गया कि वादों का निपटारा हेतु त्वरित न्याय दिलाने के लिए आवेदन लेकर तेनुघाट व्यवहार न्यायालय में जमा करवाएं।
228 total views, 1 views today