भारत माला सड़क निर्माण परियोजना कंपनी ने घर तोड़ा, पानी देने से नाता तोड़ा
रंजन वर्मा/कसमार (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में जरीडीह प्रखंड के कल्याणपुर में जय भारत माला सड़क निर्माण का काम कंपनी द्वारा जोर – शोर से कराया जा रहा है। इस निर्माण कार्य के दौरान सड़क मैप में पड़ने वाला नरेश मांझी के घर को तोड़ दिया गया है।
बताया जाता है कि नरेश मांझी ने कहा कि उन्होंने घर तोड़ने से पहले ही कंपनी के अधिकारियों से आग्रह किया था कि मेरे रहने वाले स्थान पर पानी का नल (चापाकल) की व्यवस्था करा दिया जाए। मांझी ने कहा कि तब कंपनी इंचार्ज ने चापाकल लगाने का आश्वासन भी दिया था। लेकिन आश्वासन पर कोई पहल नहीं किया गया है। मांझी और उसके परिवार के सदस्य आज भी पूर्व में बने कुआं (चुआं) का धूल मिश्रित गंदा पानी पीने के लिए मजबूर हैं।
इस संबंध में समाजसेवी सह पूर्व वार्ड सदस्य रतन लाल मांझी ने कहा कि कंपनी इंचार्ज के विरुद्ध कार्रवाई किया जाना चाहिए। उनकी आश्वासन और लापरवाही के कारण पुरे परिवार को धूल मिश्रित गंदा पानी पीने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। मांझी ने पीड़ित परिवारों के घर के सामने चापाकल की व्यवस्था शीघ्र उपलब्ध कराने की मांग उपायुक्त बोकारो, जरीडीह के प्रखंड विकास पदाधिकारी सीमा कुमारी तथा बेरमो विधायक कुमार जय मंगल उर्फ अनुप सिंह से की है।
61 total views, 7 views today