गांव की खुशहाली व ग्रामीणों के रोगमुक्त की किए कामना
प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। पेटरवार प्रखंड (Petarvar block) के हद में चलकरी दक्षिणी पंचायत के राजस्व गांव झुंझको के ग्रामीणों ने 9 जुलाई को पारंपरिक तरीके एवं सादगी के साथ किया ग्राम देवता सह मड़ई देवता की पूजा।
पूजा स्थानीय मड़ईटांड़ स्थित मड़ई स्थल पर सुसारी चेतलाल सिंह, पुजारी छुटू सिंह महतो, चटिया भोराय में मुखिया श्याम रजवार आदि के द्वारा विधि-विधान से किया गया।
इस अवसर पर पूजा के दौरान ग्राम देवता से ग्राम की खुशहाली, लोगों को रोग से मुक्ति, अच्छी वर्षा के साथ अच्छी फसलों की उपज की कामना ग्राम देवता से की गई। मौके पर धनेश्वर सिंह, फंटूश रजवार, कौशल रजवार, जयराम टुडू, जीतलाल सिंह, फुलचंद सिंह, ईश्वर मांझी सहित आसपास के अनेकों गणमान्य लोग उपस्थित थे।
946 total views, 2 views today