मुहल्ले में भ्रमण कर किया प्रचार-प्रसार
प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। पेटरवार प्रखंड के हद में चलकरी दक्षिणी पंचायत के झुझकों के ग्रामीणों ने बीते दो वर्षों की भांति इस वर्ष भी स्थानीय मंदिर टोला स्थित धर्मस्थल पर मां भगवती की पूजा आराधना को लेकर सप्त दिवसीय श्रीदुर्गा पाठ किये जाने का निर्णय लिया। इसे लेकर एक बैठक आयोजित किया गया। इसके बाद मुहल्ले में भ्रमण कर प्रचार-प्रसार किया गया।
जानकारी के अनुसार इस अवसर पर बैठक में पूजा मनाने के लिए एक कमिटी बनी। जिसके अध्यक्ष साधु सिंह, सचिव कौशल रजवार को चुना गया। सचिव कौशल ने बताया कि यहां बीते वर्षों की भांति पंडाल तैयार कर कुंवारी कन्याओं द्वारा दामोदर नदी से कलश लाकर स्थापित किया जायेगा।
यहां कतरास मठ के आचार्य विष्णु प्रसन्न पाठक आयोजन के अनुष्ठान एवं दुर्गा सप्तशती पाठ करेंगे। उन्होंने बताया कि 21 सितंबर को गांव के मुहल्ले में भ्रमण करके श्रद्धालुओं को पूजा के आयोजन को लेकर जागरूक किया गया।
मौके पर प्रधान यजमान गयाराम सिंह सहित सक्रिय सदस्य मनोज सिंह, दुलाल चंद्र राय, खिरोधर रजवार, हरि रजवार, भागीरथ रजवार, झुपर तुरी, लालजी तुरी, मनसू सिंह, नारायण सिंह सहित कई ग्रामीण रहिवासी उपस्थित थे।
170 total views, 1 views today