फिरोज आलम/जैनामोड़ (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में जरीडीह प्रख़ंड अन्तर्गत खुंटरी पंचायत के ग्राम भूटकुरू में आज भी लगभग 50 घरों के गरीब ग्रामीण विकास से कोसों दूर हैं। ग्रामीण रहिवासी विवशतावश चुआं और डाड़ी का दूषित जल पीने के लिए मजबूर हो रहे हैं।
देश की आजादी के बाद भी 70 के दशक में ग्रामीणों को स्वचछ पीने योग्य पानी नसीब नहीं हो रहा है। इस संबंध में ग्रामीणों ने सांसद, विधायक तक को स्वच्छ पानी उपलब्ध कराने के लिए गुहार लगाई है।
बताया जाता है कि बेरमो के पूर्व विधायक (MLA) सह मंत्री स्व राजेंद्र प्रसाद सिंह के द्वारा पूर्व में यहां चापाकल के लिए अनुशंसा तक किया गया था, लेकिन अधिकारियों और बिचौलियों के मिलीभगत के कारण पूर्ण नहीं किया गया।
इस क्षेत्र के ग्रामीणों के द्वारा वर्तमान बेरमो विधायक कुमार जयम़ंगल उर्फ अनुप सिंह से इस गंभीर समस्या के समाधान के लिए शीघ्र ही पानी की व्यवस्था कराये जाने की मांग की है।
155 total views, 1 views today