विजय कुमार साव गोमियां (बोकारो)। गोमियां प्रखंड (Gomian block) के हद में होसिर पश्चिमी पंचायत में मानसून की पहली बारिश से एक गरीब ग्रामीण का मिट्टी का बना घर पूरी तरह ध्वस्त हो गया। उसके पास अब रहने की अन्य कोई व्यवस्था नहीं है।
जानकारी के अनुसार 14 जून की रात्रि में झमाझम बारिश के कारण होसिर पश्चिमी पंचायत के रहिवासी शंभू रविदास के मिट्टी का घर गिर गया। घर के गिर जाने से परिवार बेघर हो गया। पीड़ित शंभू रविदास ने बताया की रात्रि में अचानक धीरे-धीरे मकान ढहने लगा। यह देख सभी घर के सदस्य घर से बाहर आकर अपनी जान बचाई। उसने बताया कि घर में रखी हुई चीजें निकाल नहीं पाने के कारण पूरी तरह नष्ट हो गया। रविदास के अनुसार यह मिट्टी का घर उसके दादा के द्वारा लगभग 60-70 वर्ष पूर्व बनाया गया था। जिसमें परिवार के सभी सदस्य अब तक रहते आ रहे थे।
उसके अनुसार सरकार की महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ अब तक नहीं मिला। अब तो बारिश में मकान ढह जाने से उसका परिवार कहां रहेंगे? कैसे रहेंगे सबसे बड़ी समस्या उत्पन्न हो गई है। उसने बताया कि एक तो वैश्विक महामारी हम गरीबों का जान ले रही है और ऊपर से मकान के ढह जाने से हमारा रहने का आसरा खत्म हो गया। इस संबंध में शंभू रविदास ने कहा की सरकार उनकी हालत पर तरस खाए। उसने राज्य सरकार से अति शीघ्र प्रधानमंत्री आवास निर्माण कराने की मांग की।
1,149 total views, 1 views today