श्रीमद्भागवत कथा महायज्ञ को लेकर ग्रामीणों की बैठक

प्रहरी संवाददाता/सारण (बिहार)। सारण जिला के हद में सोनपुर प्रखंड के गंगा-गंडक संगम तीर्थ सबलपुर की पावन भूमि पर आगामी अक्टूबर माह में होने वाले आठ दिवसीय भागवत कथा महायज्ञ को लेकर 23 मार्च को ग्रामीणों की बैठक की गयी।

बैठक में महायज्ञ की तैयारियों पर चर्चा की गयी। महायज्ञ में हरिद्वार के संत श्रीश्री 1008 महामंडलेश्वर कपिल मुनि जी महाराज शिरकत करेंगे। उन्हीं के मार्गदर्शन में यज्ञ संपन्न होगा। महायज्ञ के मीडिया प्रभारी लालबाबू पटेल ने उपरोक्त जानकारी देते हुए बताया कि सबलपुर बभनटोली में चयनित यज्ञ स्थल पर अक्टूबर माह में होने वाले आठ दिवसीय भागवत कथा एवं महायज्ञ को लेकर ग्रामीणों की एक बैठक की गई।

जिसमें निम्न बिंदुओं पर चर्चा की गई।बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी 29 अक्टूबर से 5 नवंबर तक आयोजित होने वाले श्रीमद् भागवत कथा महायज्ञ को सफल बनाने की तैयारियों को लेकर समीक्षा की गई। आगामी होने वाले महायज्ञ का मुख्य आयोजन श्रीश्री 1008 महामंडलेश्वर कपिल मुनि जी महाराज हरिद्वार के द्वारा किया जाएगा। बैठक की अध्यक्षता मुन्ना शर्मा ने की। बैठक में मुख्य रूप से समाजसेवी लालबाबू पटेल, पूर्व मुखिया दीपक शर्मा, मुनचुन तिवारी, वीरेंद्र शर्मा, अरविंद शर्मा, प्रेम शर्मा, पवन शर्मा, रमाशंकर पंडित, अनिल पंडित, राधे शर्मा, संजय शर्मा, प्रिंस शर्मा, दीपक कुमार शर्मा, कुमार अरुणेश, देवकुमार बैठा, अमरजीत कुमार, प्रभुनाथ शर्मा सहित दर्जनों ग्रामीण रहिवासी मौजूद रहे।

 

 200 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *