प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। पेटरवार प्रखंड (Peterwar Block) के हद में अंगवाली स्थित काली माता मंदिर प्रांगण में 19 जून को देर शाम ग्रामीणों की आपात बैठक हुई। बैठक में जरीडीह प्रखंड के हद में पाथुरिया गांव निवासी पूजारन हीरा मुखर्जी की उपस्थिति में मां काली की पौराणिक मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा पुनः किए जाने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया।
पूजारन हीरा मुखर्जी एवं उनके पुत्र एस मुखर्जी ने बैठक में अपनी मन की बात सबको बताते हुए कहा कि मां काली ने उन्हें स्वप्न में फिर से प्रतिष्ठा का आदेश दिया है। ग्रामीणों ने उन्हें हर संभव सहयोग के लिए आश्वस्त किया। पूजारी के अनुसार आगामी जुलाई माह के प्रथम सप्ताह में तीन दिवसीय कार्यक्रम किया जाना है।
बैठक में मुखिया धर्मेंद्र कपरदार, राधेकृष्ण मास्टर, पंचायत समिति सदस्य बोबी देवी, अजीत रविदास, भोला राज, शिवचरण कपरदार, गौतम पाल, अमित मिश्रा, भोला कपरदार, संतोष नायक, विवेक मिश्रा, शोखा बाबा, गणेश रजवार सहित दर्जनों ग्रामीण रहिवासी उपस्थित थे।
190 total views, 1 views today