बीते वर्ष नही हुआ था आयोजन, पुरानी कमिटी ही बरकरार
प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। पेटरवार प्रखंड के हद में अंगवाली गांव के मैथानटुंगरी स्थित धर्म-स्थल पर 22 जनवरी को ग्रामीणों की एक आवश्यक बैठक आचार्य गौरबाबा की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। बैठक में होली त्यौहार के बाद श्रीराम चरित मानस नवाह परायण महायज्ञ के आयोजन उल्लासपूर्वक किए जाने का सर्वसम्मति से लिया गया।
ज्ञात हो कि, बीते वर्ष 2022 में अपरिहार्य कारणों से मानस यज्ञ आयोजन स्थगित कर दिया गया था। आज लिए गये निर्णय के अनुसार मानस आयोजन को ले पुरानी कमिटी को ही बरकरार रखा गया,जबकि आयोजन की तिथि आगामी मार्च माह से यज्ञ की शुरूआत होगी।
बैठक में सर्वप्रथम बीते वर्ष 2021 में हुए आयोजन पर चर्चा करते हुए आय-व्यय का लेखा-जोखा उपस्थित ग्रामीणों के समक्ष रखा गया। मौके पर यज्ञ समिति के अध्यक्ष सत्यजीत मिश्रा, देवब्रत जयसवाल, संतोष नायक, रामबिलास रजवार, बरूण मिश्रा, संजय मिश्रा, परशुराम नायक, शंकर सिंह, भगवानदास नायक, सुरेश सिंह, आदि।
बरूण मिश्रा, पवन कमार, चंदन रविदास, बैजनाथ रविदास, पवन मिश्रा, अंगद रजवार, हिटलर रविदास, कुंवर सिंह, नरेश कमार, रॉकी कमार, शिवकुमार चटर्जी, रवि महली, दीनानाथ रवि सहित अनेकों ग्रामीण रहिवासी उपस्थित थे।
.
184 total views, 1 views today