प्रहरी संवाददाता/कसमार (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में जरीडीह प्रखंड के टांडमोहनपुर पंचायत में श्रीश्री सार्वजनिक शिव पार्वती मंदिर निर्माण को लेकर बीते 2 अप्रैल को ग्रामीणों की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता समाजसेवी रंजीत कुमार महतो ने किया।
आयोजित बैठक में बतौर मुख्य अतिथि झामुमो (JMM) बोकारो जिलाध्यक्ष हिरालाल मांझी मुख्य रूप से शामिल हुए। बैठक (Meeting) के दौरान सर्वसम्मति से शिव पार्वती मंदिर निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने एक स्वर में मंदिर के निर्माण करने का प्रस्ताव देते हुए बढ़-चढ़कर सहयोग करने की बात कही। वही प्रस्ताव के दौरान अगामी 16 अप्रैल को भूमी पूजन करने के साथ निर्माण कार्य का शुभारंभ करने की सहमति सर्वसम्मति से बनी।
182 total views, 1 views today